Breaking

Saturday, January 8, 2022

सड़क हादसे में लेखपाल की मौत

परिवारीजनों में मचा कोहराम

अम्बेडकरनगर। आलापुर थाना क्षेत्र निवासी अमित यादव का सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही गांव से लेकर शहर तक जिसको भी इसकी सूचना मिली तो लोग हतप्रभ हो गये। ग्रामीणों का कहना था कि अमित की छवि समाज में अच्छी थी। बाताते है कि अमित यादव आज समाधान दिवस के लिए वह तहसील मुख्यालय आ रहे थे, कि घर के महज 3 किलोमीटर दूर हुसेनपुर खुर्द के पास मोटरसाइकिल से तहसील की तरफ आ रहे थे कि किसी वाहन ने टक्कर मार दी वह गिर पड़े जैसा कि लोग बता रहे हैं कि पीछे से आ रही गाड़ी ऊपर चढ़ गई अमित की मौके पर ही मौत हो गइ। अमित अपने परिवार में दो भाई दो बहनों में सबसे बड़े थे। अमित की शादी 12 फरवरी तथा 23 जनवरी को तिलक निर्धारित थी शहनाई बजने से पहले ही बुझ गया घर का चिराग आलापुर तहसील में तैनात अमित यादव के एक्सीडेंट से मौत पूरे गांव में मातम छा गया है।  


                 प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीशपुर गांव निवासी जयप्रकाश के बड़े पुत्र अमित यादव  28 वर्ष पहले पुलिस विभाग में नौकरी के बाद में उन्होंने लेखपाल की नौकरी कर रहे थे। वह अपने परिवार में सबसे बड़े थे हंसमुख मिलनसार के रूप में अमित की पहचान थी इसमें वर्तमान समय में एक बहन पुलिस में है तो  एक भाई बहन पढ़ाई का काम कर रहे हैं। वह आज घर से थाना समाधान दिवस के लिए निकले ही थे कि घर के महज 3 किलोमीटर दूर हुसेनपुर खुर्द के पास मोटरसाइकिल से तहसील की तरफ आ रहे थे कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी वह गिर पड़े जैसा कि लोग बता रहे हैं कि पीछे से आ रही गाड़ी ऊपर


चढ़ गई और अमित की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी व बड़ी संख्या में लेखपाल मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस के द्वारा रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां डॉक्टरों ने लेखपाल अमित को मृत घोषित कर दिया तथा प्रवीण को जिला मुख्यालय रिफर कर दिया। जिला मुख्यालय पर उनकी हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया। अमित अपने परिवार में सबसे बड़ा दो भाई दो बहन अमित की शादी 12 फरवरी तथा 23 जनवरी को तिलक निर्धारित थी। परिजन घर पर शुभ कार्य शहनाई बजने का इंतजार कर ही रहे थे कि आने वाले समय में उनके घर पर शहनाई बजेगी लेकिन आज पूरे परिवार के लोग अमित की मौत सुनकर पूरा परिवार सदमे में है।


No comments: