जिला युवा कल्याण अधिकारी ने दी रिर्पोट
अम्बेडकरनगर। जलालपुर विकास खण्ड में ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से मुरवाह ग्राम सभा में लगभग सात लाख रूपये का घोटाला उजागर हुआ, ग्राम पंचायतों में नियमों की अनदेखी करते हुए विभिन्न मदों से धन का आहरण कर लिया गया जांच के दौरान अभिलेखों में विभिन्न प्रकार की कमियां पाई गई। उक्त ग्राम सभा निवासी अनिल कुमार ने शिकायत के बाद जिला युवा कल्याण अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में आवश्यक कार्यवाही हेतु मुख्य विकास अधिकारी व जिला अधिकारी को प्रेषित किया है। वर्ष 2016 से लेकर 2020 तक जितने भी कार्य कराए गए हैं सभी पराक्रम के अनुसार नियमानुसार नहीं कराए गए और ना ही कभी ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत समिति की बैठक भी बुलाई गई। शिकायतकर्ता ने 19 बिंदुओं पर शिकायत प्रस्तुत किया था जिसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी अखंड प्रताप को जांच अधिकारी नियुक्त कर 19 बिंदुओं पर जांच करने के लिए निर्देशित किया था
जिस के क्रम में युवा कल्याण अधिकारी अखंड प्रताप ने प्रशासनिक मद में 37606.00 रूपये का वाउचर न मिलने का कारण वित्तीय अनिमितता पाई ग्राम सभा में राजदेव के खेत से रहमान के खेत तक कराया गया। खड़ंजा निर्माण में टेंडर की आवश्यकता थी लेकिन विज्ञापन से संबंधित अभिलेख नहीं दिखाया गया। वित्तीय वर्ष 2018-19 में सफाई की टोकरी हेतु 17200.00 रूपये का भुगतान जय अंबे इंटरप्राइजेज को किया गया जिस का बिल बाउचर उपलब्ध नहीं है। यह एक वित्तीय अनियमितता है। इसके अलावा ग्राम सभा में 67400.00 रूपये का डस्टबिन का भुगतान तो किया गया परन्तु मौके पर डस्टबिन उपलब्ध नहीं है जो वित्तीय अनियमितता है। 13 मीटर लंबाई नाली व ढक्कन का बगैर निर्माण हुई 97137.00 रू0 का अधिक भुगतान लिया गया साथ ही 388475.00 रूपये की कोई एंट्री कैश बुक नहीं मिली हार्डवेयर की खरीद में 27000.00 रू0 की अनियमितता पाई गई जबकि नाली खड़ंजा आज निर्माण में बाउचर फेसबुक आदि ना मिलने के कारण 63352.00 रूपया 2016-17 में अमिता पाई गई 2018-19 में होली पर्व पर साफ-सफाई सहित विभिन्न अन्य कार्यों के लिए 78652.00 रू0 की गई जो वित्तीय अनियमितता है। हैंड पंप रिपेयर के लिए ग्राम वासियों द्वारा कोई मांग पत्र जांच में नहीं प्रस्तुत किया गया, जिससे 112152.00 रूपया अनियमितता पाई गई वही हार्डवेयर को भुगतान के लिए 27000 की वित्तीय अनियमितता पाई गई ग्राम सभा में स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर 206000.00 का ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव द्वारा गबन की जाने का मामला प्रकाश में आया है।
No comments:
Post a Comment