निःशुल्क शिक्षा देकर पुण्य का काम कर रहे हैं नीलेश यादव को लोगों ने सराहा
अम्बेडकरनगर। एक तरफ जहां कोरोना महामारी के चलते बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है तो वही कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बच्चों में संस्कार डालने का काम कर रहे हैं। अम्बेडकरनगर के आलापुर क्षेत्र के दिव्यांग नीलेश यादव के इस कार्य की प्रसंशा लोग करते नहीं थक रहे हैं।
बच्चों को निशुल्क शिक्षा देते निलेश यादव |
बताते चलें कि आलापुर क्षेत्र के सिपाह गांव में एक ऐसा दिव्यांग नीलेश यादव ने शिक्षा को महत्वपूर्ण मानते हुुए कोरोना काल में जहां बच्चों की पढाई प्रभावित हुई वही इन्होने बच्चों को बिना रूके संस्कार युक्त नि:शुल्क शिक्षा देने में लगातार अपनी भूमिका निभा रहे है, नीलेश के इस कार्य से हर कोई प्रशंसा करता है, नीलेश यादव वर्ष 2017 से बाल-गोपाल नि:शुल्क एकेडमी की स्थापना कर बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य करने का बीडा उठाया जिसके तहत इन्होने कोविड काल में भी इन्होंने बच्चो को कोविड का पालन कराते हुए भी शिक्षा देने का क्रम जारी रखा है, इससे बच्चे को ही नही बल्कि उनके अभिभावक भी बहुत खुश दिखते है स्कूल भले बंद है, लेकिन बच्चो का प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करना हर अभिभावक के लिए खुशी का कारण है, बच्चो की माताओं का कहना है आज भी सरकार द्वारा स्कूल भले ही बंद कर दिए गये है, लेकिन स्कूल बंद होने का कोई प्रभाव नही क्यूकि हमारे बच्चे प्रतिदिन शिक्षा पा रहे है। दिव्यांग शिक्षक नीलेश दोनो पैर से दिव्यांग है, नीलेश के इस कार्य से आज पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि इसमें अधिकांश बच्चे गांव तथा आस-पास गांवो के गरीब या
बच्चों के साथ मौजूद शिक्षक नीलेश यादव |
मजदूर वर्ग के बच्चे है, शिक्षक नीलेश जो टाइम बच्चों के साथ फिक्स करते है, बच्चे बिना देरी के ठीक समय से पहले अपने स्थान पर आ जाते है, और सबसे पहले दिए गए होमवर्क को चेक कराते है नीलेश नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ तमाम सामाजिक संस्थाओं से भी जुडे हुए है, जहां वह समाज के हित के लिए अपनी अग्रणी भूमिका निभाते है, और गरीब तबके के लोगो के आर्थिक सहायता करना, ब्लड बैंक से लेकर, बेजुबान जानवरो की सेवा करना उनकी आदत में है। शिक्षक नीलेश यादव बताते है कि शिक्षा वह महत्वपूर्ण कडी है, जहां से बच्चो को शिक्षित कर सभ्य समाज की परिकल्पना को पूरा किया जा सकता हैै , उन्होने बताया की समाज के तमाम सामाजिक संस्थाओं तथा समाजिक कार्यकर्ताओं के तरफ से पुरस्कृत कर बच्चो का हौसला बढाया जाता है।
Ambedkar Nagar. On one hand, where the education of children has been adversely affected due to the Corona epidemic, some social workers are doing the work of instilling values in the children. People are not tired of praising this work of Divyang Nilesh Yadav of Alapur area of Ambedkar Nagar.
Let us inform that in Sipah village of Alapur area, Nilesh Yadav, one such handicapped, considering the importance of education, where the education of the children was affected during the Corona period, he is constantly playing his role in giving free education to the children without any rites. Everyone appreciates this work of Nilesh, Nilesh Yadav took the initiative to provide free education to children by establishing Bal-Gopal Free Academy from the year 2017 under which he also helped children during the Kovid period. Even after following, the order of education has been continued, due to this, not only the child but his parents also look very happy, the school is closed, but the daily education of the children is a reason for happiness for every parent, the mothers of the children. It is said that even today schools have been closed by the government, but there is no effect of school closure because our children are getting education every day. Divyang teacher Nilesh is handicapped on both feet, due to this work of Nilesh has become a topic of discussion in the whole area, because most of the children in this are poor or working class children of the village and nearby villages, teacher Nilesh who works for the time children. Fix together, children arrive at their place right before time without delay, and first of all check homework given Nilesh is associated with free education as well as all social organizations, where he They play their leading role for the benefit of the society, and it is in their habit to provide financial assistance to the poor section of the people, from blood banks, to the helpless animals. Teacher Nilesh Yadav explains that education is that important link, from where the vision of a civilized society can be fulfilled by educating the children, he told that all the social institutions of the society and social workers are encouraged to encourage the children by rewarding them. Is.
No comments:
Post a Comment