अम्बेडकरनगर। आज दिनांक 25:3ः22 को जिलाधिकारी अम्बेदकरनगर श्री सैमुअल पाॅल एन की अध्यक्षता मे,2 अप्रैल से जनपद अम्बेदकरनगर मे प्रस्तावित विशेष संचारी अभियान /दस्तक। अभियान की जिला टास्क फोर्स बैठक आयोजित की गयी।बैठक में अभियान की तैयारियों पर विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये,एवम् पिछले अभियान में पायी गयी कमियों को दूर करने के लिए सभी विभागों की समीक्षा की गयी।
![]() |
संचारी रोग की बैठक करते अधिकारी |
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि कार्यक्रम में समी सहयोगी विभाग अपने हिस्से की जिम्मेदारी और कार्यवाहियों को शतप्रतिशत कराना सुनिश्चित कराये किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।मुख्य विकास अधिकारी श्री घनश्याम मीणा ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षको,जिला पंचायतराज अधिकारीऔर समस्त खण्डविकास अधिकारियों को ब्लाक स्तर पर ब्लाकसमन्वय समिति की बैठकों को समय से पूर्ण कराते हुए कार्य योजना और ब्लाकस्तरीय सभी सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों का संवेदीकरण दृढ़ता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि 15 अप्रैल से आशा और आंगनबाडी़ कार्यक्रत्री घर-घर जाकर दस्तक अभियान के अन्तर्गत ज्वररोगियों,कोविड रोगियों,टी बी के रोगियों ,कुपोषित बच्चो और 15 वर्ष से कम आयु के बच्चो का चिन्हीकरण करेंगी,जिसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन उपलब्ध कराकर उचित कार्यवाही करायी जायेगी।
कार्यक्रम की जिलास्तरीय कार्ययोजना जिला मलेरिया अधिकारी डा नव निधि मिश्रा द्वारा प्रस्तुत की गयी।उक्त अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा रामानन्द ,डा हसन सिद्दीकी,उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा संजय वर्मा,डा आशुतोष सिंह,जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अवनीश कु श्रीवास्तव,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भोलेन्द्र प्रताप सिंह,श्री दिनेश कु मिश्रा जिला कार्यक्रम अधिकारी आई सी डी एस,श्री अनिल मिश्रा डी पी एम,श्रीमती आरती यादव डी एम सी यूनिसेफ,डा आशु एस एम ओ डब्लू एच ओ,नगर पालिकाअकबरपुर,पशुपालन,कृषिविभाग,से अधिकारी औरकर्मचारी तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment