अम्बेडकरनगर। गर्मी के मौसम में दिन प्रतिदिन सूरज का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी धूप शरीर को झुलसा देने को बेताब रही। सुबह नौ बजे से ही भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों से हर कोई परेशान रहा। दिन में लोग घरों में कैद होकर रह गए। आलम यह रहा कि दोपहर में शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर लगभग 2 बजे तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।
बताते चलें कि सोमवार को 11 बजते ही लोग घरों में ही दुबके रहे। गर्मी के तीखे तेवर का असर यह रहा कि दिन भर शहर की सड़कों और बाजारों में चहल-पहल बेहद कम रही। पंखे व कूलर भी लोगों को राहत नहीं दे पा रहे थे। सूरज ढलने के बाद तपिश से राहत मिलने शुरू होता है तो बाजारों की रौनक भी बढ़ने लगती है एक तरफ जहां खेती किसानी के कार्य तेजी से चल रहे हैं वहीं पर बढ़ती गर्मी के चलते सुबह 9:00 बजे से ही धूप अपना असर दिखाने लगती है और राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए सूरज की तपन को झेलते हुए मंजिल तक पहुंचना पड़ रहा है भीषण गर्मी के चलते शीतल पेय पदार्थों की मांग बढ़ती जा रही है भीषण गर्मी व लू चलने से लोगों का गला रह-रहकर सूखने लगता है। गला तर करने के लिए लोग शीतल पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। इसमें गन्ने का जूस, मैंगो शेक, बेल का शर्बत, लस्सी, शिकंजी और आइसक्रीम की मांग बढ़ गई है। शहर में इन पेय पदार्थों के स्टॉल व ठेले जगह-जगह दिखाई देने लगे हैं।
No comments:
Post a Comment