Breaking

Monday, May 16, 2022

नगर पंचायत जहांगीरगंज में सफाई न होने से लोगों को हो रही है परेशानी

अम्बेडकरनगर, राजेसुल्तानपुर। नवसृजित नगर पंचायत जहांगीरगंज के सबसे अधिक जनसंख्या वाले मुस्लिम बहुल गांव नेवारी में कूडे करकट से नालियां पटी पड़ी है जिसके चलते नालियां बज‌बजा रही है। आलम यह है कि साफ सफाई व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठ रहा है, कि आखिर नगर पंचायत क्षेत्र में नियुक्त सफाई कर्मियों द्वारा सफाई व्यवस्था में घोर लापरवाही क्यो हो किया जा रहा है। इसका दंश नेवारी गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।


     नगर पंचायत के सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले गांव नेवारी की जनसंख्या लगभग 5000 से अधिक है। जहां पर साफ सफाई व्यवस्था न होने से गांव की नालियां कूड़े करकट से पटकर बजबजा रही हैं। इतना ही नहीं रोड के किनारे स्थित मदरसे के सामने भी नालियो के  बजबजाने से मदरसे में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी इसकी समस्या झेलनी पड़ रही है। नेवरी निवासी ग्रामीण हाफिज ईशू मोहम्मद, लुकमान, इफ्तिखार अहमद, फैयाज, कलीम अरशद, तुफेल आदि लोगों ने बताया कि जब से नगर पंचायत में



गांव सम्मिलित हुआ है तभी से साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। सफाई कर्मी यहां किसी दिन गांव में आते भी हैं तो सिर्फ फोटो खींचवा कर चले जाते हैं जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी एवं पूर्व प्रधान हाफिज इकबाल ने अधिशासी अधिकारी से सफाई कार्य कराए जाने की मांग किया है।

      नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि सफाई कर्मियों को सफाई कार्य के लिए गांव भेजा जाता है। अभी तक मेरे संज्ञान में कोई मामला नहीं आया है, यदि ऐसा मामला सामने आता है तो शीघ्र ही सफाई कार्य कराया जाएगा और लापरवाही करने वाले सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

No comments: