Breaking

Tuesday, May 17, 2022

आवारा पशुओं ने किसानों की बढ़ाई चिंता फसल को पहुँचा रहे नुकसान

अम्बेडकरनगर। कटेहरी विकासखंड के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में आवारा पशुओं ने किसानों के फसल को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। शासन के निर्देशानुसार सभी आवारा पशुओं को पशु आश्रय स्थल में रखने के निर्देश दिये गए थे बावजूद इसके की अभी भी क्षेत्र में काफी तादात में पशु दिखाई दे रहे हैं जिससे किसानों के फसल को नुकसान हो रहा है।

खेत में फसल को नुकसान पहुँचाते आवारा पशु

बताते चलें कि कटेहरी विकास खंड में पशुओं का आतंक इस कदर हावी हो गया है कि किसान अपनी मेहनत को बर्बाद न होने से बचने के लिए रात दिन अपने खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं। विशेष रूप से कटेहरी के सबना तिवारी, बेनीपुर, घरवासपुर, नारायणपुर, रानीपुर, खोजातपुर आदि दर्जनों दर्जनों गांव में आवारा  पशुओं का प्रकोप फसलों पर अत्यधिक बढ़ गया है जिससे किसानों की मुश्किलें अत्यधिक बढ़ गई है एक तो गर्मी के महीनों में गन्ने की फसल वैसे ही सूख जाती है।

खेत में फसल को नुकसान पहुँचाते आवारा पशु

इस बार बीच में बरसात होने से गन्ने की फसल कुछ किसानों के लिए राहत बनी गन्ना की फसलों में हरियाली आई तो आवारा पशु दर्जनों की संख्या में पहुंचकर उस को नुकसान पहुंचा रहे हैं किसान दिन में दौड़ दौड़ कर अपने खेतों से पशुओं को भगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जबकि शासन
खेत में फसल को नुकसान पहुँचाते आवारा पशु

की मंशा है कि सफाई कर्मी द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ कर पशु आश्रय स्थल में पहुंचाया जाए। इस कार्य में ब्लॉक के कर्मचारी व वीडियो सहित कोई भी आवारा पशुओं के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं कि जिससे इन्हें पकड़कर पशु आश्रय भेजा जाए ग्रामीण राज तिवारी, हरिओम पाण्डेय, जय प्रकाश दुबे, पप्पू वर्मा,  ने जिलाधिकारी से मांग की है पशुओं को पकड़ा कर किसानों की खेती की सुरक्षा की जाए।

No comments: