ब्रेनसीड इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे सात दिवसीय समर कैम्प का समापन बड़े ही हर्ष और उल्लास से हुआ। विद्यालय के डायरेक्टर डीजे वर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में नई उल्लास वह ऊर्जा का संचार होता है
इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों को नई-नई जानकारियां प्राप्त होती है साथ ही आगे बढ़ने की उम्मीद और तीव्र हो जाती है उन्होंने बताया कि आज दिनांक 05 जून 2022 को समर कैम्प के फिनाले का आयोजन हुआ किया गया।
जिसमें स्कूल के चैयरपर्सन डॉ. रजनी चौधरी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहां की बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं उनके अंदर एक ऐसी ऊर्जा भरने की जरूरत है जिससे कि वह आगे चलकर नई नई खोज वह अविष्कार के माध्यम से अपने जनपद वह देश का नाम रोशन कर सकें। इसी क्रम में उप प्रधानाचार्य सुश्री वर्तिका नागर
बच्चों को संबोधित करते हुए आये हुुुस सभी अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. अमृता एवं, डॉ. गीतिका एवं डॉ. अमित पटेल ने प्रमुख रूप से की। कार्यक्रम में योगा, ध्यान, जुम्बा, मार्शल आर्टस, टर्टल रेस, सीड प्लान्टेशन, ओरिगैमी, फायर लेस कुकिंग, डांस, ग्रुप ड्राँस, वाद्य यंत्र प्रस्तुति, ध्रुब बर्ड फीडर, लेमन रेस, खो-खो, चेयर रेस, पासिंग द बॉल, म्युजिकल चेयर, वैल्यु लेखन की प्रस्तुति हुई बच्चों ने खूब आनंद उठाया।
बच्चों ने प्रसन्नता पूर्वक क्रार्यक्रम में अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई । 05 जून को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस भी मनाया गया जिसमें बच्चों को उपहार स्वरूप पौधे और प्रशस्ति प्रशिस्त पत्र भी दिया गया । इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment