Breaking

Monday, August 1, 2022

उपेक्षा का शिकार हुआ साथ में शौचालय पर इंडिया मार्क नल

 आलापुर अंबेडकरनगर। विकासखंड रामनगर के ग्राम पँचायत रूढी के सार्वजनिक शौचालय पर इंडिया मार्का नल को लगे हुए 2 वर्ष हो चुके हैं लेकिन अभी तक चौकी का निर्माण नहीं कराया जा सका जिससे कि वहां पर आने वाले लोगों को पानी निकालने मैं बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है बावजूद इसके किसी भी कर्मचारी व अधिकारी का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है।

चौकी विहीन इंडिया मार्का हैंड पंप

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत रूढी के 2 वर्ष पूर्व बने सुलभ शौचालय के साथ ही लगे इंडिया मार्का हैंडपंप पर चौकी न बने पाने से गांव निवासी रामपाल ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर अभिलंब चौकी बनाए जाने की मांग की है शिकायतकर्ता का आरोप है 2 वर्ष बीत चुके है परन्तु अभी तक उसकी चौकी का निर्माण नही किया गया है जिसकी वजह से हैण्ड पम्प पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। और उसमे लगे हुए समर्सीबल में प्रेशर भी नहीं है जिसके कारण शौच के लिए बाल्टी से पानी लेकर जाना पता है।  शिकायतकर्ता ने इंडिया मार्का हैंड पंप की चौकी बनाए जाने के लिए मांग की है।

 खंड विकास अधिकारी सुभाष चंद सरोज ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी तथा इंडिया मार्का हैंड पम्प की चौकी बनाने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।

No comments: