आलापुर अंबेडकरनगर। नवजात शिशुओं के लिए स्तनपान कराना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज़्यादा लाभकारी होता है, जिसे हमलोग जीवन में अमृत के समान मानते हैं। नवजात शिशुओं को जन्म के तुरंत बाद स्तनपान कराये जाने से न सिर्फ उन्हें कई गंभीर बीमारियों से बचाता है बल्कि उनके सम्पूर्ण विकास की सबसे महत्वपूर्ण सीढ़ी भी है। इसलिए स्तनपान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 01 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, जिससे नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य में स्तनपान की भूमिका के प्रति लोगों के प्रति जागरूकता प्रदान कर सामुदायिक भागीदारी को सुनिश्चित किया जाए। किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए उक्त बातें प्रभारी चिकित्साधिकारी रामनगर डॉ आशीष राय ने स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह में सब लोग मिलकर अपना भागीदारी दें जिससे कि सत प्रतिशत विश्व स्तनपान सप्ताह के रुप में मनाय जाए। वही अस्पताल को दूध की बोतल मुक्त परिसर घोषित किया जाए, आने वाले समय में प्रयास किया जाएगा कि में स्वास्थ्य केंद्र पर स्तनपान कक्ष बनाया जाए व क्षेत्र स्तर पर स्तनपान में बढ़ावा के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाए। डॉ सुनील मौर्या, डॉ चेतन शर्मा, डॉ एस पी मौर्या, डॉ आर पी मौर्या, फार्मासिस्ट बीडी मौर्या, विजेंद्र प्रताप सिंह, अजय शर्मा, अरविंद यादव, बीसीपीएम लल्लन गुप्ता, बीपीएम विनोद कुमार, बीएमसी एकता सिंह, समय से स्वास्थ्य कर्मी लोग मौजूद रहे । इसके बाद बीपीएम लल्लन गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलापुर में आशाओं के साथ बैठक कर स्तनपान सप्ताह की उपयोगिता बताते हुए कहा कि लोग अपने-अपने क्षेत्र में स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए इसका प्रचार करें और इसके महत्व को वही बताएं।
Monday, August 1, 2022
1 अगस्त से 7 अगस्त तक मानाया जाएगा विश्व स्तनपान सप्ताह।
About Ambedkarnagar
Sora Blogging Tips is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of sora blogging tips is to provide the best quality blogger templates.
news
Labels:
news
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment