Breaking

Monday, August 15, 2022

ब्रेन सीड इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को किया गया सम्मानित

 अम्बेडकरनगर। ब्रेन सीड इंटरनेशनल स्कूल सूरापुर बिहरोजपुर में 15 अगस्त में मौके पर झंडा रोहण कार्यक्रम के उपरांत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

बच्चों को संबोधित करते जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन ने अपने संबोधन में बच्चों को आज़ादी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ बताया कि हम सबको मानवीय भावना के साथ एक साथ रहना चाहिए।


डॉ जी डी वर्मा ने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साह बर्धन करते हुए देश के आजादी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभागी बच्चों में
बच्चों को सम्मानित करते जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर

आकृति, अथर्व, शताक्षी, अन्तरिक्ष, आरोही, अनन्या, को सम्मानित किया गया। इस मौके पर चेयर पर्शन रजनी चौधरी, उपप्रधानाचार्य वर्तिका नागर, डा० बी० डी० वर्मा, डा. अमित पटेल, डा. जे. के. वर्मा, डा. गितिका वर्मा, डा. विजय यादव, डा अमृता यादव, डा जहीर अहमद, डॉ उजमा कौशर, आदि उपस्थित रहे।

No comments: