Breaking

Friday, October 14, 2022

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

अम्बेडकरनगर। सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर से कई गांव में बाढ़ का पानी पहुंचने से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है एक तरफ जहां फसलों को भारी नुकसान हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ आम नागरिकों के लिए खाने की समस्या उत्पन्न हो रही है शरीर को विकराल रूप को देखते हुए आसपास के क्षेत्र में बसे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर वह साथ ही उनके खाने की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए प्रशासन व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहयोग करने का हाथ बढ़ाया है। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा तहसील आलापुर के अंतर्गत बाढ़ क्षेत्र धनुकारा, सरफुद्दीनपुर तथा आराजी देवारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लिया गया। साथ ही साथ उन्होंने पशुओं के चारा के बारे में व खाने


राशन वितरण के बारे में, आयुष्मान कार्ड के बारे में तथा क्लोरीन टेबलेट वितरण के बारे में जानकारी लिया। उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि इस प्रकार की कोई समस्या हम लोगों को नहीं है।बने बाढ़ चौकी पंचायत भवन धनुकारा में बाढ़ से प्रभावित रह रहे परिवारो से वहां की व्यवस्थाओं के बारे में पूछ ताछ किया गया। बाढ़ प्रभावित परिवारों द्वारा अवगत कराया गया कि यहां पर हम लोगो को रहने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो रही है।

 पंचायत भवन धनुकारा में उपस्थित पंचायत सहायक को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन कम से कम 10 आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि पानी को गर्म करके पिये जिससे कि बीमार होनेे से बचा जा सके। बाढ़ प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री बटवाने का निर्देश दिया गया। साथ ही पशुओं के लिए हरा चारा, भूसा आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

खंड विकास अधिकारी जहांगीरगंज द्वारा बाढ़ प्रभावित गांव में भूसा का वितरण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गांव में फागिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए। मच्छर से बचाव के उपाय, मलेरिया, डेंगू बुखार के लिए दवा व अन्य दवा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी आलापुर रोशनी यादव, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।

Ambedkar Nagar.  Due to the rising water level of the Saryu river, the common life has been affected due to the flood water reaching many villages, on one hand, there is heavy damage to the crops and on the other hand the problem of food is arising for the common citizens.  In view of this, the administration and other social workers have extended their cooperation to supply the villagers settled in the surrounding area to a safe place as well as to supply the essential items of their food.  District Magistrate Samuel Paul N inspected the flood areas Dhanukara, Sarfuddinpur and Araji Devara under Tehsil Alapur.  During the inspection, the District Magistrate met the flood affected families and inquired about their problems.  At the same time, he learned about animal feed and food.


 



 Got information about distribution of ration, about Ayushman card and distribution of chlorine tablets.  It was apprised by the villagers present that we do not have any such problem. The families living in the flood outpost Panchayat Bhawan Dhanukara were questioned about the arrangements there.  It was apprised by the flood affected families that we are not facing any kind of inconvenience in staying here.


 



 The Panchayat Assistant present in the Panchayat Bhawan Dhanukara was directed that at least 10 Ayushman cards should be made every day.  During the inspection, the District Magistrate appealed to the residents of the village to drink hot water to avoid getting sick.  The flood affected families were instructed to distribute the flood relief material.  Along with this, sufficient quantity of green fodder, straw etc. was directed to be arranged for the animals.


 



 The distribution of straw is being done in the flood affected village by the Block Development Officer Jahangirganj.  During the inspection, the District Magistrate gave instructions to conduct fgging in the village.  Instructions were given to make available measures to prevent mosquito, medicine and other medicines for malaria, dengue fever.


 



 During the inspection, Deputy District Magistrate Alapur Roshni Yadav, Tehsildar, Naib Tehsildar and others were present on the spot.




No comments: