Breaking

Friday, October 14, 2022

अम्बेडकरनगर। श्रद्धा पूर्वक मनाई गई 9वीं पुण्यतिथि

 पंडित राम देव तिवारी जनकल्याण अस्पताल में हुआ पुण्यतिथि का आयोजन।

अंबेडकर नगर। पंडित राम देव तिवारी जनकल्याण हाथ अस्पताल खैरा तुलसीपुर, उतरेथू अंबेडकर नगर में पंडित राम देव तिवारी की 9वीं पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि के मुख्य अतिथि श्री रसिक पीठाधीश्वर श्री महंत जनमेजय शरण जी महाराज जानकी घाट बड़ा स्थान अयोध्या व विशिष्ट अतिथि श्री महंत देवेंद्र प्रसदाचार्य दशरथ महल अयोध्या मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ मैं मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के साथ पूर्व विधायक पवन पांडे जी ने पंडित राम देव तिवारी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।

पुण्यतिथि कार्यक्रम में मौजूद अतिथि गण

    पूर्व विधायक पवन पांड ने आम जनमानस को संबोधित करते हुए बताया कि तुलसीपुर खैरा उतरेठू स्थित पंडित रामदेव तिवारी जनकल्याण हस्पताल मैं मरीजों के लिए सुविधाओं से भरपूर इलाज की व्यवस्था की गई है इस अस्पताल में छोटे से लेकर बड़े तक की सभी ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है साथ ही डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है जैसे स्पेशल की जांच हीमोग्लोबिन की जांच आयआयटी जा से संबंधित सभी जांच उपलब्ध है अच्छे इलाज के लिए जहां लोग पहले दूसरे जिलों की ओर रुख करते थे अब इस अस्पताल के खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों की दूर तक दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कार्यक्रम उपस्थित ग्रामीण

साथ में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक गायक गीतों गायिका कल्पना दुबे व लालमन चंचल के द्वारा जवाबी कीर्तन प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम मैं पीठाधीश्वर महाराज ने पंडित राम देव तिवारी जीवन के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि तिवारी जी का पूरा जीवन समाज के कल्याण के लिए समर्पित था उन्होंने अपने समय में गरीब असहाय के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध थे उनका यह सपना था कि अपने निजी गांव में एक ऐसे अस्पताल का निर्माण करें कि जिससे गरीब असहाय को सस्ते दामों पर चिकित्सा मुहैया कराई जा सके जोकि उनके सुपुत्र श्री नित्यानंद तिवारी जी वह देव आनंद तिवारी जी के अथक प्रयासों के बाद अस्पताल का निर्माण पूरा हो गया जिससे आसपास के क्षेत्र वासियों को का विशेष रूप से लाभ मिल रहा है कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक पवन पांडे ने बताया कि तिवारी जी का पूरा जीवन संघर्षों से भरा रहा और वह कभी अपने संघर्षों से पीछे नहीं हटे साथ ही सभी के दुख सुख में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का कार्य किया था। साथ ही अस्पताल के प्रबंध निदेशक नित्यानंद तिवारी व सचिव देव आनंद तिवारी ने जिस तरह से समाज में अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं उसकी जितनी सराहना की जाए कम है । पुण्यतिथि कार्यक्रम के संचालन में अष्टभुजा मिश्र जी ने अपना सहयोग दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक पवन पाण्डेय, रामलखन दास नागा बाबा, बड़े भक्त माल जी महाराज,  कथा वाचक श्री भारत बाल व्यास जी महाराज, हेमंत तिवारी, हिमांशू तिवारी, रूपेश तिवारी, एसओ इब्राहिमपुर अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

No comments: