अम्बेडकरनगर। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते विभिन्न स्थानों पर जलभराव के चलते बीमारी का खतरा बढ़ने की आशंका व डेंगू मलेरिया जैसी अन्य बीमारियों को देखते हुए जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा समीक्षा बैठक की गई बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि जिले में डेंगू मलेरिया के मरीजों का संज्ञान में लेते हुए शहर व गांव में साफ सफाई अभियान चलाया जाए साथ ही चल रहे संचारी/दस्तक अभियान की जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
गौरतलब है कि बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सभी विभागों को निर्देशित किया कि अक्टूबर मास में हुई वर्षा के कारण जिले में डेंगू रोगियों की संख्या का संज्ञान लेते हुए यह आवश्यक है कि सभी विभाग मिलकर साफ-सफाई के साथ साथ साथ डेंगू मच्छरों के प्रजनन स्रोतों का विनष्टीकरण, जनजागरूकता अभियान चलाकर शहर व गांव की ,नालियों में लार्वीसाइडल का छिड़काव, फाॅगिंग आदि कार्य माह नवम्बर में भी जारी रहेंगे इस अभियान में कोई भी लापरवाही हम नहीं होगी।
जिले मे चल रहे अभियान की राज्य स्तरीय पर्यवेक्षण पर सभी विभागों का प्रदर्शन राज्य स्तरीय औसत के सापेक्ष पाया गया किंतु कार्य की गुणवत्ता को बढ़ाने और बनाये रखने के लिए त्यौहार को ध्यान में रख कर कार्य दिवस में दुगनी मेहनत से कार्य करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को प्रेरित किया, उक्त बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी,
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त नगर पालिका नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, डी पी ओ, डी एम ओ, जिला कृषि अधिकारी, चिकित्साधिकारी महामाया मेडिकल कॉलेज, समस्त चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डी एम सी यूनीसेफ, एस एम ओ डब्लू एच ओ एवम् सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment