इस तनाव भरी जिंदगी के बहुत हुई इधर उधर की आइए हम आपको कीच मजेदार सेहतमंद हसने हँसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुले और कहानियां। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहतमंद रहना बहुत जरूरी है, जिसके लिए आपको नियमित रूप से हंसना चाहिए। अगर आप हंसते हैं तो आपका मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। सेहतमंद रहने के लिए हमें हर दिन सुबह और शाम हंसना चाहिए। कुछ क्षण के लिए सब कुछ भूलकर हमें खुलकर हंसना चाहिए। यही कारण है कि हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार और धमाकेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का मजेदार सिलसिला..
मरीज- डॉक्टर में हर बात तुरंत भूल जाता हूं? कोई दवाई दीजिए !
डॉक्टर -एक काम करो, पहले आप मुझे फीस दे दो,
कहीं तुम दवाई लेने के बाद मेरी फीस भी भूल गए तो।
टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का
निकाला और एसिड में डाला,
फिर छात्र से पूछा कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं...?
छात्र- सर नहीं घुलेगा...!
टीचर- शाबाश... लेकिन तुम्हें कैसे पता...?
छात्र- सर अगर एसिड में डालने से अगर सिक्का घुलता, तो आप सिक्का हमसे मांगते, ना कि अपनी जेब से निकालते...!
80 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई।
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज- वो कैसे ?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं।
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।
पति-पत्नी की लड़ाई हो गई दिनभर चुपचाप रहने के बाद
पत्नी पति के पास आकर बोली- इस तरह झगड़ा करने बाद अच्छा नहीं लग रहा,
एक काम करते हैं, थोड़ा तुम समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं.
पति- ठीक है, क्या करना है?
पत्नी- तुम मुझसे माफी मांग लो और मैं आपको माफ कर देती हूं.
पत्नी की बात सुनकर पति अभी तक सोच रहा है की गलती क्या की थी...
महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा?
पति- अपनी गर्दन को रोजाना दाएं बाएं हिलाती रहो.
महिला- किस समय?
पति- जब कोई खाने को पूछे!
बेटा बियर पीकर घर लौटा था
मम्मी की डांट से बचने के लिए लैपटॉप खोलकर पढ़ने लगा
मम्मी- बेटा तू फिर से पीकर आ गया..
बेटा- नहीं मम्मी नहीं मैंने नहीं पी है
मम्मी- तो फिर सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है।
पत्नी- चल तो रहे हो, मायके लड़ना मत वो मेरे पापा का घर है।
पति (झुंझलाकर)- तो मेरे पापा का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज यहां महाभारत करती हो...
No comments:
Post a Comment