Breaking

Sunday, October 16, 2022

अम्बेडकरनगर। नई हॉलैण्ड ट्रैक्टर शोरूम का हुआ उद्घाटन, निकली गई रैली

 अम्बेडकरनगर। कटारिया याकूबपुर मारूति शोरूम टाण्डा रॉड पर आज न्यू हालैण्ड ट्रैक्टर एजेंसी का हुआ शुभारंभ। इसके साथ ही नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पटेल नगर तहसील तिराहा होते हुए पहितीपुर क्षरवन क्षेत्र अन्नावा बाजार, कटेहरी बाजार होते हुए इलतफातगंज में रैली निकाला गया।

ट्रेक्टर को हरी झंडी दिखाते जितेन्द्र कुमार सिंह

गौरतलब है कि कार्तिकेय ऑटो सेल्स के उदघाटन समारोह न्यू हॉलैण्ड के इंजीनियर पवन श्रीवास्तव ने मूल न्यू हॉलैंड मशीन कंपनी की स्थापना 1895 में न्यू हॉलैंड, पेनसिल्वेनिया में हुई थी ; इसे 1947 में स्पेरी कॉरपोरेशन द्वारा, फिर 1986 में फोर्ड मोटर कंपनी द्वारा और फिर 1991 में फिएटएग्री द्वारा अधिग्रहित किया गया, जो एक पूर्ण-लाइन निर्माता बन गया। 1999 में, न्यू हॉलैंड सीएनएच ग्लोबल (एनवाईएसई: सीएनएच) का एक ब्रांड बन गया , जिसका बहुसंख्यक स्वामित्व फिएट इंडस्ट्रियल के पास था।. 29 सितंबर 2013 को, सीएनएच ग्लोबल एनवी और फिएट इंडस्ट्रियल एसपीए को नीदरलैंड्स में शामिल एक कंपनी सीएनएच इंडस्ट्रियल एनवी में मिला दिया गया था।


फिएट इंडस्ट्रियल शेयरधारकों को प्रत्येक फिएट इंडस्ट्रियल शेयर के लिए एक सीएनएच इंडस्ट्रियल कॉमन शेयर प्राप्त हुआ और सीएनएच ग्लोबल शेयरधारकों को प्रत्येक सीएनएच ग्लोबल कॉमन शेयर के लिए 3.828 सीएनएच इंडस्ट्रियल कॉमन शेयर मिले। CNH Industrial NV को बाद में NYSE और मिलान स्टॉक एक्सचेंज (Mercato Telematico Azionario) दोनों में सूचीबद्ध किया गया।श्रीवास्तव ने बताया कि इस ट्रैक्टर की बहुत सारी विशेषताओ के बारे में जानकारी दी की आजादी के एक साल पहले से ही भारत मे किसानों के सभी कामों में लाभदायक साबित हो रहा है। इस ट्रैक्टर में कम ईंधन के साथ ही अच्छी इनकम देता है। एजेंसी के मालिक जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि हम अपने किसान भाइयों के लिए पूरी निष्ठा से अच्छी तकनीक व गुडवत्ता का ध्यान रखेंगे। विकास सिंह ने किसानों को बताया कि न्यू हॉलैण्ड ट्रैक्टर एक बेहतर डिजाइन के साथ साथ कृषि के उपयोग में सबसे अच्छा है बताया

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर एक विश्वव्यापी प्रसिद्ध ब्रांड है जो अपने असाधारण गुणवत्ता वाले ट्रैक्टरों के लिए लोकप्रिय है। न्यू हॉलैंड 35 से 120 एचपी श्रेणियों में 20 से ज्यादा मॉडल उपलब्ध है। जोकि कृषि के काम मे उपयोगी साबित हो रहा है। शुभारंभ के मौके पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैक्टर की रैली निकाली गई। इस मौके पर विकास सिंह, देवेंद्र सिंह, कार्तिकेय सिंह, राजेश सिंह, विवेक पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित रहे।


Ambedkar Nagar.  New Holland Tractor Agency was inaugurated today at Kataria Yakubpur Maruti Showroom Tanda Rod.


 It is noteworthy that the opening ceremony of Kartikeya Auto Sales, New Holland engineer Pawan Srivastava, founded the original New Holland Machine Company in 1895 in New Holland, Pennsylvania;  It was acquired by Sperry Corporation in 1947, then by Ford Motor Company in 1986, and again by FiatAgri in 1991, becoming a full-line manufacturer.  In 1999, New Holland became a brand of CNH Global (NYSE: CNH), which was majority owned by Fiat Industrial.  On 29 September 2013, CNH Global NV and Fiat Industrial SpA were merged into CNH Industrial NV, a company incorporated in the Netherlands.  Fiat Industrial shareholders received one CNH Industrial common share for each Fiat Industrial share, and CNH Global shareholders received 3.828 CNH Industrial common shares for every CNH global common share.  CNH Industrial NV was later listed on both NYSE and Milan Stock Exchange (Mercato Telematico Azionario). Srivastava informed that many features of this tractor have been informed to all the farmers in India even before one year of independence.  It is proving to be beneficial in work.  This tractor gives good income with less fuel.  The owner of the agency Jitendra Kumar Singh said that we will sincerely take care of good technology and quality for our farmer brothers.  Vikas Singh told the farmers that New Holland tractor with a better design is the best in agricultural use.

 New Holland Tractors is a world wide renowned brand which is popular for its exceptional quality tractors.  The New Holland offers over 20 models in the 35 to 120 hp range.  Which is proving useful in agricultural work.  On the occasion of the launch, tractor rallies were taken out in different areas of the city.  On this occasion Vikas Singh, Devendra Singh, Kartikeya Singh, Rajesh Singh, Vivek Pandey, etc. were present.

No comments: