Breaking

Sunday, October 16, 2022

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी ने टाण्डा के माझा उल्टाहवा का किया दौरा

अम्बेडकरनगर। ज़िला अधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा तहसील टांडा के अंतर्गत बाढ़ क्षेत्र माझा उल्टाहवा का निरीक्षण किया गया। साथ ही सभी को जागरूक किया गया कि डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए पानी को गर्म करके ही पिये साथ कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो पैरासिटामोल दवा का सेवन करते रहे।


 जिलाधिकारी महोदय द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लिया गया। साथ ही साथ उन्होंने पशुओं के चारा के बारे में जरूरी इंतजाम जैसे हरा चारे व भूसे की व्यवस्था की गई है। पीड़ित परिवारों के लिए राशन वितरण के बारे में तथा क्लोरीन टेबलेट वितरण के बारे में जानकारी लिया। उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि इस प्रकार की कोई समस्या हम लोगों को नहीं है। 


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि पानी को गर्म करके पीया जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र माझा उल्टाहवा में जिलाधिकारी महोदय, उप जिलाधिकारी टांडा तथा क्षेत्राधिकारी टांडा द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित किया गया। पशुओं के लिए हरा चारा, भूसा आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गांव में फागिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए। मच्छर से बचाव के उपाय, मलेरिया, डेंगू बुखार के लिए दवा व अन्य दवा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी टांडा दीपक वर्मा, क्षेत्राधिकारी टांडा, तहसीलदार टांडा तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।


Ambedkar Nagar.  District Officer Samuel Paul N inspected the flood area Majha Ultahwa under Tehsil Tanda.  Along with this, everyone was made aware that to avoid diseases like dengue malaria, drink hot water and keep taking paracetamol medicine if there is any kind of problem.


 The District Magistrate visited the flood affected areas and met the affected families and inquired about their problems.  Along with this, necessary arrangements have been made regarding the fodder of the animals like green fodder and straw.  Took information about distribution of ration and distribution of chlorine tablets to the affected families.  It was apprised by the villagers present that we do not have any such problem.


 During the inspection, the District Magistrate appealed to the villagers and said that the water should be heated and drunk.  In the flood affected area Majha Ultahwa, flood relief material was distributed to the flood affected families by the District Magistrate, Deputy District Magistrate Tanda and Circle Officer Tanda.  It was directed to make arrangements for sufficient quantity of green fodder, straw etc. for the animals.  During the inspection, the District Magistrate gave instructions to conduct fgging in the village.  Instructions were given to make available measures to prevent mosquito, medicine and other medicines for malaria, dengue fever.  During the inspection, Deputy District Magistrate Tanda Deepak Verma, Circle Officer Tanda, Tehsildar Tanda and others were present on the spot.

No comments: