Breaking

Wednesday, October 19, 2022

इस बार धनतेरस पर बन रहा है महायोग

दीपावली से पहले सभी अपने घरों की साफ-सफाई व रंग रोगन करने की प्रक्रिया तेज कर देते हैं ऐसी मान्यता है कि दीपावली से पहले घर की साफ सफाई करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है साथ ही आपको यह भी बता दें कि धनतेरस पर कोई न कोई वस्तु खरीदने पर शुभ माना जाता है ऐसी मान्यता है कि धनतेरस पर सदियों से खरीदारी की परंपरा चली आ रही है। मान्यता है कि इस दिन खरीदारी करने से घर में बरकत आती है। 

कब मनाया जाता है धनतेरस

हिंदू पंचांग के अनुसार, धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास के त्रयोदशी को मनाया जाता है।


त्रयोदशी तिथि के दिन भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत भी रखा जाता है। धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवताओं के वैद्य धन्वंतरी की जयंती मनाई जाती है। धनतेरस के दिन सोना, चांदी व अन्य वस्तुओं की खरीदारी करना लाभकारी माना गया है।

ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस बार धनतेरस त्रयोदशी तिथि में प्रदोष काल में मां लक्ष्मी की पूजा करना लाभकारी माना गया है। इस साल त्रयोदशी तिथि में प्रदोष काल में मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ मुहूर्त 22 अक्टूबर को प्राप्त हो रहा है। इस वजह से धनतेरस या धन त्रयोदशी का पावन पर्व 22 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

धनतेरस का शुभ मुहूर्त


हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की कृष्ण त्रयोदशी का प्रारंभ 22 अक्टूबर, शनिवार को शाम 06 बजकर 02 मिनट पर हो रहा है। जो कि अगले दिन 23 अक्टूबर की शाम 06 बजकर 03 मिनट तक रहेगी।

धनतेरस पर बन रहा खास योग

इस साल धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग बन रहा है। इस योग में किए गए कार्यों में सफलता हासिल होने के साथ तीन गुना फल प्राप्त होने की मान्यता है। धनतेरस के दिन त्रिपुष्कर योग दोपहर 01 बजकर 50 मिनट से शाम 06 बजकर 02 मिनट तक रहेगा।

धनतेरस पर पूजा का मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस बार धनतेरस 22 अक्टूबर को धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 07 बजकर 01 मिनट से शुरू होगा, जो कि राच 08 बजकर 17 मिनट तक रहेगा। इस दिन पूजन की अवधि लगभग सवा घंटे की है। मान्यता है कि शुभ मुहूर्त लक्ष्मी पूजन करने से सुख-समृद्धि व खुशहाली की प्राप्ति होती है।


Before Diwali, everyone speeds up the process of cleaning and painting their homes, it is believed that by cleaning the house before Deepawali, Lakshmi resides in the house and also tell you that on Dhanteras.  It is considered auspicious to buy something or the other, it is believed that the tradition of shopping has been going on for centuries on Dhanteras.  It is believed that shopping on this day brings prosperity in the house.

When is Dhanteras celebrated?

According to the Hindu calendar, the festival of Dhanteras is celebrated on the Trayodashi of Kartik month.


Pradosh fast dedicated to Lord Shiva is also observed on Trayodashi Tithi.  Dhanteras is also known as Dhan Trayodashi.  It is believed that the birth anniversary of Dhanvantari, the Vaidya of the gods, is celebrated on this day.  It is considered beneficial to buy gold, silver and other items on the day of Dhanteras.


According to Jyotishacharya, this time it is considered beneficial to worship Goddess Lakshmi during Pradosh period on Dhanteras Trayodashi Tithi.  This year, on Trayodashi Tithi, the auspicious time of worship of Goddess Lakshmi during Pradosh period is being received on 22 October.  Because of this, the holy festival of Dhanteras or Dhan Trayodashi will be celebrated on 22 October.

auspicious time of dhanteras


According to the Hindu calendar, Krishna Trayodashi of Kartik month is starting at 06.02 pm on Saturday, 22 October.  Which will remain till 06.03.00 in the evening of 23rd October the next day.

Special yoga being made on Dhanteras

This year Tripushkar Yoga is being formed on Dhanteras.  With success in the work done in this yoga, it is believed to get three fold results.  On the day of Dhanteras, Tripushkar Yoga will remain from 01:50 in the afternoon to 06.02 in the evening.

Muhurta of worship on Dhanteras

According to Jyotishacharya, this time on October 22, the auspicious time of worship of Dhanteras will start from 07:01 in the evening, which will last till 08:17 in the evening.  The duration of worship on this day is about one and a half hours.  It is believed that worshiping Lakshmi in the auspicious time brings happiness, prosperity and happiness.




No comments: