विद्युत चोरी में असोला गया 500000 का जुर्माना
अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बिजली चोरी को रोकने के लिए जिले में चेकिंग अभियान तेज हो गया है साथ ही बिजली चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है इसी क्रम में अधीक्षण अभियन्ता महोदय विद्युत वितरण मण्डल अकबरपुर अम्बेडकरनगर एवं अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड अकबरपुर के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर 20 लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया गया साथ ही लगभग ₹500000 का जुर्माना भी वसूला गया।
गौरतलब है कि बिजली चोरी रोकने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। टीम में रवि कुमार यादव उपखण्ड अधिकारी शहजादपुर, संतोष कुमार शर्मा अवर अभियन्ता 33 / 11 विद्युत उपकेन्द्र मरैला, रमेशचन्द्र अवर अभियन्ता बेवाना, रवीन्द्र कुमार अवर अभियन्ता विद्युत पवर्तन दल, बृजेश्वर यादव प्रवर्तन दल निरीक्षक, हेड कान्सटेबल, शिवनारायन, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, अवधेश कुमार, टी०जी०- 11 राम परमात्मा, रतन वर्मा, लाइनमैन यसवन्त सिंह, अनिल कुमार सूरज ने शहजादपुर चौक में विद्युत चोरी रोकने तथा राजस्व वसूली बढ़ाने हेतु प्रवर्तन दल के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान नदीम आलम पुत्र अहमद अली, राम गोपाल पुत्र स्वo राम आसरे, राम दुलार पुत्र बाले, सुनारा देवी, अधिकारी देवी, प्रिन्श कुमार पुत्र राजनारायन, रत्ना निषाद पुत्र राकेश कुमार, बासमती, मानमती, मनीराम, सुनवारी, सोनू सिंह पुत्र नन्दलाल सिंह, जान मोहम्मद हमीद पुत्र स्व० दीन मोहम्मद, रतनपुरा कांशीराम आवास शहजादपुर व शिवप्रसाद यादव पुत्र स्व0 भागीरथी, ठाकुरदीन पुत्र भागीरथी बेवाना, प्रवीन पुत्र नागेश्वर, व 3 बड़े बकायेदारों में 4.5 किलोवाट, मो० नदीम पुत्र मो0 नसीम संघतिया शहजादपुर 25 किलोवाट, मो० गुफरान पुत्र सोहराव अली शहजादपुर 15 किलोवाट की चोरी करते पकड़े गये विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी।
No comments:
Post a Comment