गौरतलब है कि रबी फसल की बुवाई का कार शुरू होने के चलते सभी केंद्रों पर इस समय किसानों की भारी भीड़ जुट रही है उसको देखते हुए सभी बिक्री केन्द्रो पर माह नवम्बर में अवशेष प्रिपोजिशनिंग 975.700 मैट्रिकटन में से मात्रा 975.700 मैट्रिकटन डी०ए०पी० आवंटन किया गया है जो जनपद के समितियों पर अगले 01-02 कार्य दिवस में उपलब्ध हो जायेगी।
कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि अपनी जोत के अऩुसार समितियों पर डीएपी उपलब्ध होने पर प्राप्त कर सकते है। रबी फसलो की बुआई जनपद में शीर्ष पर होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय, अम्बेडकरनगर द्वारा अपर मुख्य सचिव (कृषि) उ०प्र० शासन से जनपद के लिये 02 फुल रैक डी०ए०पी० मांग हेतु पत्राचार किया गया है। यथा शीघ्र जनपद को डी०ए०पी० प्राप्त होने पर सहकारी समितियों के माध्यम से कृषको को उनके मांग के अऩुरूप फास्फेटिक उर्वरक की आपूर्ति की जायेगी।
डॉ विवेक कुमार सिंह सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया कि जल्द ही किसानों के मांग के अनुसार सभी विक्रय केंद्रों पर डीएपी खाद की उपलब्धता हो जाएगी
No comments:
Post a Comment