अंबेडकरनगर। आलापुर क्षेत्र में रविवार को वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं समाज सेविका डॉक्टर पूनम राय के आवास पर निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल लखनऊ के वरिष्ठ डॉक्टर शैलेश पांडे ने अपने सहयोगियों के साथ लगभग डेढ़ सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज किया।
![]() |
पूनम राय समाज सेविका |
निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ नेत्री श्रीमती राय ने कहा की मनुष्य के लिए स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम गरीब मरीज पैसे के अभाव में इलाज से वंचित रह जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता का भी अभाव है। ऐसे में ग्रामीण अंचलों में इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य कैंपों के आयोजन की नितांत आवश्यकता है। ताकि लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। डॉ एसके राय की कुशल देखरेख में स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की काफी भीड़ रही। निशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग डेढ़ सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई। लोहिया अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर शैलेश पांडे ने मरीजों को दवाओं के साथ-साथ तमाम मौसमी एवं वायरस संबंधित बीमारियों से बचने की तरीकों के बारे में भी जानकारी देते हुए जागरूक किया। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर श्री पांडे के साथ-साथ उनके सहयोगी अमित पांडे कौशलेश मिश्रा रवि निखिल पंकज एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे। अंत में स्वास्थ्य शिविर की आयोजक डॉ पूनम राय ने चिकित्सकों एवं उनके सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment