Breaking

Thursday, December 22, 2022

चीनी मिल का किया औचक निरीक्षण

अम्बेडकरनगर। ठन्ड के बीच जिला गन्ना अधिकारी डॉ0 हरि कृष्ण गुप्ता अम्बेडकरनगर ने ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, मिझौड़ा एवं सचिव, सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, अकबरपुर के साथ संयुक्त रूप से दिनांक 21.12.2022 को रात्रि 11:25 बजे चीनी मिल गेट अकबरपुर द्वारा पेराई सत्र 2022-23 हेतु संचालित मिल गेट कॉटा 1, 2, 3 व 4 का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लोगों में संसय का माहौल बना रहा।

किसानों की सुविधा के लिए जलता अलावा

बताते चलें कि डॉ हरि कृष्ण गुप्ता जिला गन्ना अधिकारी द्वारा की गयी जांच में कृषक श्री जयप्रकाश / श्री राम उजागिर, ग्राम देवरीतारन पट्टी कृषक कोड 71018 / 18 व टोकन नं0-319646 की पूर्व में तौली गई ट्राली का वजन क्रमशः कांटा नं0-3,4, 2 एवं 1 पर पुनः तौल किये जाने पर सही पाया गया। जांच के दौरान ग्रास ट्राली को मैनुअल कांटा पर ले जाने पर कांटा खराब का स्लिप लगा पाया गया। चीनी मिल के महाप्रबन्धक (गन्ना) को निर्देशित किया गया कि मैनुअल कांटे को तुरन्त ठीक कराएं। निरीक्षण के समय उपस्थित कृषकों से टीम द्वारा की गई वार्ता में व्यवस्थाएं ठीक पायी गयी एवं कृषक संतुष्ट रहे, समुचित

गन्ना तौल कराते अधिकारी

प्रकाश एवं पानी की व्यवस्था ठीक पायी गयी। चीनी मिल द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई थी किन्तु चीनी मिल को और कई जगह अलाव जलाने को कहा गया ताकि कृषकजन को असुविधा न हो, साथ ही कृषकों से वार्ता कर मोबाइल नम्बर गलत होने की स्थिति में दूसरा मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराने अथवा इनबाक्स खाली रखने एवं डी. एन.डी. सर्विस हटाने हेतु आग्रह किया गया, जिससे कि उन्हें सुगमता से मैसेज प्राप्त होता रहे। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा चीनी मिल को निर्देश दिया गया कि कृषकों को किसी तरह की समस्या न होने पाये, इसके लिए गन्ना आयुक्त महोदय उoप्रo द्वारा कृषक हित में समय-समय पर प्रसारित किये गये निर्देशों का प्रत्येक दशा में अनुपालन सुनिश्चित किये जाए।


Ambedkar Nagar.  District Sugarcane Officer Dr. Hari Krishna Gupta Ambedkarnagar jointly with Senior Sugarcane Development Inspector, Mizoda and Secretary, Cooperative Sugarcane Development Society Ltd., Akbarpur, on 21.12.2022 at 11:25 pm, crushing session by Sugar Mill Gate Akbarpur in the midst of cold  Surprise inspection of Mill Gate Quota 1, 2, 3 and 4 operated for 2022-23 was done.  During the inspection, there was an atmosphere of suspicion among the people.


 Let us tell that in the investigation done by Dr. Hari Krishna Gupta District Sugarcane Officer, the weight of the previously weighed trolley of farmer Mr. Jayprakash / Mr. Ram Ujagir, village Devritaran Patti farmer code 71018 / 18 and token no. 0-319646, respectively fork no.  Re-weighing on 4, 2 and 1 was found to be correct.  During checking, the grass trolley was found to have a defective slip on the manual fork.  The General Manager (Sugarcane) of the sugar mill was directed to get the manual fork fixed immediately.  During the talks with the farmers present at the time of inspection, the arrangements were found to be fine and the farmers were satisfied, proper lighting and water arrangements were found to be fine.  Bonfire was arranged by the sugar mill, but the sugar mill was asked to light bonfires at many other places so that the farmers are not inconvenienced, as well as talk to the farmers, provide another mobile number or keep the inbox empty in case the mobile number is wrong.  and D.N.D.  A request was made to withdraw the service, so that they could continue to receive messages easily.  The sugar mill was instructed by the district sugarcane officer that in order to avoid any kind of problem to the farmers, compliance of the instructions issued from time to time in the interest of the farmers by the sugarcane commissioner, Uttar Pradesh, should be ensured in every case.


No comments: