एनटीपीसी टांडा वृद्धाआश्रम दहीरपुर में कराया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण।
अम्बेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा द्वारा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के अंतर्गत ‘वृद्धाश्रम’ दहीरपुर, अम्बेडकरनगर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ‘वृद्धाश्रम’ में रहने वाले लगभग 80 से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों की ब्लड प्रेशर, मधुमेह, ई.सी.जी. इत्यादि जाॅंच की गई। इसके उपरान्त एनटीपीसी टांडा चिकित्सालय के डाॅ0 रवीन्द्र सिंह, डाॅ0 उमेश चन्द्रा एवं डाॅ0 दिलीप कुमार सिंह द्वारा परीक्षण करके समुचित दवाएं उपलब्ध कराई गईं। साथ ही सभी उपस्थित जनों को आयुष के बारे मे जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनटीपीसी टांडा के महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डाॅ0 उदयन तिवारी एवं महाप्रबंधक (मा0सं0) श्री एस0एन0 पाणिग्राही उपस्थित रहे।
![]() |
वृद्धआश्रम में संबोधित करते डॉ उदयन तिवारी |
बताते चलें कि वृद्धाश्रम में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डाॅ0 उदयन तिवारी, द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी बुजुर्गों से संवाद स्थापित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि सभी बुजुर्ग लोग हमारे परिवार एवं समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं। वृद्धावस्था में सभी बुजुर्गों को सहारे की आवश्यकता होती है। उम्र के इस पड़ाव पर कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का होना स्वाभाविक है। उन्होनें सभी बुजुर्गों से शिविर से पूरा लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जाॅंच के उपरान्त किसी बीमारी के लक्षण पाये जाने पर उसके उचित उपचार के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
![]() |
स्वास्थ्य परीक्षण करते डॉक्टर |
कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संयोजन उप महाप्रबंधक (मा0सं0) श्रीमती मृणालिनी एवं सी.एस.आर. अधिकारी श्री एन.ए. शिपो द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (मा0सं0) श्री एस0एन0 पाणिग्राही ने उपस्थित बुजुर्गों का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी बुजुर्गों से अपनी दिनचर्या को नियमित रखने
![]() |
वृद्धआश्रम में मौजूद लोग |
तथा यथासंभव साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों की चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों से सदैव जुड़कर उनकी देखभाल के लिए हरसंभव सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री जितेन्द्र कुमार मिश्र, पदाधिकारी, वृद्धाश्रम, दहीरपुर, श्री राधेश्याम उपाध्याय एवं श्री सत्य प्रकाश शुक्ला उपस्थित रहे। निःशुल्क स्वास्थ्य जाॅंच करके आवश्यक दवाएं मिलने पर वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा एनटीपीसी टांडा प्रबंधन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
Free health checkup done at NTPC Tanda Old Age Home Dahirpur.
Ambedkar Nagar. NTPC Tanda, under its Corporate Social Responsibility (CSR) programme, organized a free health check-up camp at 'Vriddhashram' Dahirpur, Ambedkar Nagar. Blood pressure, diabetes, ECG of more than 80 women and men living in 'old age home' in this camp. etc. were checked. After this, appropriate medicines were made available after testing by Dr. Ravindra Singh, Dr. Umesh Chandra and Dr. Dilip Kumar Singh of NTPC Tanda Hospital. Along with this, information about AYUSH was given to all the people present. NTPC Tanda's General Manager (Medical Services) Dr. Udayan Tiwari and General Manager (Honours) Mr. SN Panigrahi were mainly present in the programme.
Let us inform that the health check-up camp organized in the old age home was inaugurated by Dr. Udayan Tiwari, General Manager (Medical Services). Interacting with all the elders present on the occasion, Shri Tiwari said that all the elderly people are an important part of our family and society. All elders need support in old age. It is natural to have some health problems at this stage of age. He asked all the elders to take full advantage of the camp. He said that if symptoms of any disease are found after the health check-up, every possible effort will be made for proper treatment.
The systematic coordination of the program was done by Deputy General Manager (HR) Mrs. Mrinalini and C.S.R. Officer Mr. N.A. Done by shipo. General Manager (Honours) Mr. S.N. Panigrahi encouraged the elders present in the program. For good health, he told all the elders to keep their daily routine regular and pay attention to cleanliness as much as possible. He discussed the welfare works being done under Corporate Social Responsibility. Along with this, he assured all possible cooperation to all the elders of the old age home by always connecting with them for their care. Mr. Jitendra Kumar Mishra, Officer, Old Age Home, Dahirpur, Mr. Radheshyam Upadhyay and Mr. Satya Prakash Shukla were present on this occasion. All the elders of the old age home expressed their happiness and expressed their heartfelt gratitude to the NTPC Tanda management for getting the necessary medicines after free health check-up.
No comments:
Post a Comment