अम्बेडकरनगर। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नरियावं के पास ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई।आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी इसके साथ ही लोगों ने ट्रक खलासी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही मरने वाले बृद्ध की पहचान अभी तक नहीं हो सकी।
![]() |
घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीण |
जानकारी के अनुसार रविवार को करीब 2 बजे जहांगीरगंज कस्बे के नरियावं से अतरौलिया के सिकंदर पुर जाने वाले रोड पर गुलरहा के पास पेट्रोल पंप के पास साइकिल से बाजार की तरफ आ रहे वृद्ध की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। ट्रक से देखने के लिए नीचे उतरे खलासी को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक वृद्ध को देखने से वह आसपास किसी गांव का ही लग रहा था, काफी प्रयास के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। थाना अध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी के मुताबिक खलासी से पूछताछ के बाद ट्रक की पहचान हो गई है जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेने का प्रयास किया जा रहा है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment