Breaking

Sunday, December 18, 2022

खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

 अम्बेडकरनगर। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आज हुआ समापन। आज की युवा पीढ़ी को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद जैसी प्रतियोगिता में भी भाग लेना चाहिए। जिससे कि शारीरिक विकास होता है। डॉ आर जे सिंह ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार से आपसी सहयोग की भावना रखनी चाहिए। इस सोच के साथ हम सभी को आगे बढ़ने की जरूरत है।

 तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ, इसी क्रम में शनिवार को रजत ग्रुप आफ कॉलेजेस की अम्बेडकरनगर शाखा जिसमें एमजीबी रजत कॉलेज ऑफ फार्मेसी इन मैनेजमेंट, रजत महिला महाविद्यालय व एम जी बी इंटर कॉलेज सिंहपुर गोहिला के समस्त छात्र व छात्राओं के मध्य चल रहे तीन दिवसीय खेल के अंतिम दिन एनुअल स्पोर्ट्स डे के रूप में किया गया। आज सभी खेलों का फाइनल मैच खेला गया विजेता व उप टीम को गेस्ट ऑफ आनर पुष्पलता सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर व वाइस चेयरमैन रजत ग्रुप आफ कॉलेजेस तथा चीफ गेस्ट माननीय डॉ आरजे सिंह चेयरमैन द्वारा गोल्ड मेडल ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एनुअल स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम में इनडोर व आउटडोर सभी खेलों का आयोजन किया गया जिनमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, चैस दौड़ जैसे विभिन्न खेल आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। आयोजन को सफल बनाने में एके सिंह चौहान, आशुतोष मौर्य, सुरेंद्र पाल,  उत्कर्ष सिंह, विजेंद्र कुमार मौर्य, अखिलेश शुक्ला, संतोष कुमार सिंह, पवन यादव, उपेंद्र यादव, अभिषेक कुमार, सचिन श्रीवास्तव, कन्हैया वर्मा, सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


Ambedkar Nagar.  The three-day sports competition concluded today.  Today's young generation should participate in sports and games along with studies.  Due to which physical development takes place.  Addressing all the players, Dr. RJ Singh said that in this way there should be a spirit of mutual cooperation.  We all need to move forward with this thinking.


 The three-day sports competition concluded today, in the same sequence on Saturday, Ambedkar Nagar branch of Rajat Group of Colleges in which MGB Rajat College of Pharmacy in Management, Rajat Mahila Mahavidyalaya and MGB Inter College Singhpur Gohila are running among all the students.  The last day of the three-day games was celebrated as the Annual Sports Day.  Today the final match of all the games was played, the winner and deputy team were honored by the Guest of Honor Pushpalata Singh, Managing Director and Vice Chairman Rajat Group of Colleges and Chief Guest Honorable Dr RJ Singh Chairman by giving Gold Medal trophy and citation.  All indoor and outdoor sports were organized in the Annual Sports Day program in which various sports like cricket, volleyball, kabaddi, badminton, chess race were the main center of attraction.  The school family including AK Singh Chauhan, Ashutosh Maurya, Surendra Pal, Utkarsh Singh, Vijendra Kumar Maurya, Akhilesh Shukla, Santosh Kumar Singh, Pawan Yadav, Upendra Yadav, Abhishek Kumar, Sachin Srivastava, Kanhaiya Verma were present in making the event successful.


No comments: