अम्बेडकरनगर। आठ माह पहले एक निजी नर्सिंग कॉलेज से संदिग्ध परिस्थितियों में शिक्षिका का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया। पिता की तहरीर पर लापता मामले में पुलिस ने 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इब्राहिमपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि शिकायत मिली है चारों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शहजादपुर निवासी अशोक कुमार चौरसिया ने इब्राहिमपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरी 24 वर्षीय पुत्री आस्था विगत 8 माह से अचानक लापता हो गई है। अशोक कुमार ने बताया मेरी पुत्री राम आधार नर्सिंग कॉलेज बरुआ जलांकी में प्राइवेट अध्यापिका के पद पर कार्यरत थी, और उसी हस्टल में रहती थी। आठ महीने पहले 15 अप्रैल को बगैर किसी को सूचना दिए हस्टल से कहीं चली गई। करीब 2 घंटे बाद स्कूल से घर फोन आया की आस्था हास्टल छोड़कर चली गयी है। 3-4 दिन तक खोजने के बाद जब नहीं पता चला तो इब्राहिमपुर थाना पर लिखित शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।
अशोक कुमार ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद पता लगा कि पवन कुमार चौरसिया स्थायी पता कौडही थाना लहटोरवा अस्थायी पता आलमनगर रेलवे ब्रिज के पास सोना विहार कालोनी गली नं0 3 थाना तालकटोरा में डा० पवन चौरसिया स्व० भरत राम चौरसिया व ज्योति वर्मा के साथ मिलकर बहका कर ले गयी पिछले 8 माह से मेरी पुत्री का कोई पता नहीं है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर चार लोगो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment