अम्बेडकरनगर। आगरा में हुए तीन दिवसीय अधिवेशन में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त 75 जिलों के विद्यालय के प्रबंधकगण ने हिस्सा लिया जिसमें गुणवत्ता पूर्ण एवं शिक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु दीपक जायसवाल को सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर लोगों ने बधाई दी।
आगरा में सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन भारत द्वारा त्रि-दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें देश की तमाम गण मान्य हस्तियों ने हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य अतिथि मिनिस्टर ऑफ द स्टेट इन द मिनिस्ट्री ऑफ ला जस्टिस श्री एस० पी० बघेल उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में प्रख्यात कवि एवं साहित्य कार श्री कुमार विश्वास एवं सी० बी० एस० ई० बोर्ड के सचिव श्री अनुराग त्रिपाठी मौजूद रहें। इस सम्मेलन में 75 जिले से आये लगभग 800 मैनेजर्स एवं प्रिंसिपल मौजूद रहें। शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट एवं गुणवक्ता पूर्ण प्रदर्शन के लिए बोर्ड के सचिव श्री अनुराग त्रिपाठी ने सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज जमौली जलालपुर अम्बेडकर नगर के निदेशक दीपक जायसवाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। इस उपलब्धि के लिए उन्होने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरूण कुमार मिश्र की मुख्य भूमिका की सराहना की और सबको धन्यवाद दिया।
Ambedkar Nagar. School managers from 75 districts affiliated to the CBSE board participated in the three-day convention held in Agra, in which Deepak Jaiswal was honored for quality and excellent performance in education. People congratulated on this achievement.
A three-day convention was organized by the CBSE School Association India in Agra. In which all the eminent personalities of the country took part. In which Chief Guest Minister of the State in the Ministry of Law Justice Mr. S.P. Baghel was present. Eminent poet and litterateur Mr. Kumar Vishwas and CBSE Board Secretary Mr. Anurag Tripathi were present in this important conference. Around 800 managers and principals from 75 districts were present in this conference. Board Secretary Mr. Anurag Tripathi awarded and honored Deepak Jaiswal, director of St. Xavier's Inter College Jamauli Jalalpur Ambedkar Nagar, by giving him a citation for his excellent and meritorious performance in the field of education. For this achievement, he appreciated the main role of the Principal of the school Mr. Arun Kumar Mishra and thanked everyone.
No comments:
Post a Comment