Breaking

Friday, January 13, 2023

प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने सील किया निजी अस्पताल

खबर का हुआ असर चाइल्ड केयर सेंटर को किया सील।

अम्बेडकरनगर। बीते दिनों बुधवार को जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में एक निजी चाइल्ड केयर सेंटर में हुए नवजात शिशु की मौत मामले को लेकर nwes24abn.in ने अपने पोर्टल पर खबर लिखी थी। बताते चलें कि यदि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इस तरफ ध्यान दिया होता तो एक और नवजात शिशु की मौत न होती। शुक्रवार को प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मुहिम चला कर जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के बाजितपुर गांव में अवैध रूप से संचालित दीपक चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई होने से हड़कंप मच गया।

सील किया गया हेल्थ केयर सेंटर

गौरतलब है कि मालीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासिनी मीरा अपने नवजात शिशु का इलाज करने के लिए दीपक चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर पहुंची और चिकित्सालय में भर्ती कराया चिकित्सकों ने नवजात शिशु के इलाज में लापरवाही बरती और नवजात शिशु की मौत हो गई जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर जमकर हंगामा किया और पुलिस से शिकायत भी की परंतु दोनों पक्षों के आपसी सुलह समझौता कर मामले को रफा-दफा कर दिया


इसी दरमियान समाचार पत्रों में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि उपरोक्त चिकित्सालय के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिसके बाद उपजिलाधिकारी हरि शंकरलाल ने स्वास्थ विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंचकर अस्पताल पर छापेमारी किया परंतु इसके पूर्व चिकित्सक फरार होने में सफल रहे, वहां पर मौजूद अजय, विपिन, अभिषेक को हिरासत में लेकर अस्पताल को सीज कर दिया बताया गया कि नवजात शिशु के पिता पिंटू की तहरीर पर चिकित्सक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है इस संबंध में संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच किया गया मुकदमा दर्ज कर कारवाई संपन्न कराई जा रही है


The effect of the news was that the child care center was sealed.


 Ambedkar Nagar.  On Wednesday, nwes24abn.in had written news on its portal regarding the death of a newborn baby in a private child care center in Jahangirganj police station area.  Let us tell that if the administration and health department had paid attention to this, then another newborn child would not have died.  On Friday, the administration, showing strictness, created a stir due to the big action taken by the administration against the illegally operated Deepak Child Health Care Center in Bajitpur village of Jalalpur Kotwali area.




 Significantly, Meera, a resident of Shahpur village of Malipur police station area, reached Deepak Child Health Care Center for treatment of her newborn baby and admitted to the hospital.  created a lot of ruckus and also complained to the police, but the matter was resolved by mutual settlement of both the parties.

 Meanwhile, taking cognizance of the news published in the newspapers, the District Magistrate directed the Deputy Collector to take action against the above mentioned hospital, after which the Deputy Collector Hari Shankarlal reached the spot and the police raided the hospital, but before that the doctor was absconding.  Succeeded, Ajay, Vipin, Abhishek present there were detained and the hospital was seized. It was told that action is being taken by registering a case against three people, including the doctor, on the Tahrir of Pintu, the father of the newborn.  Kumar Singh said that the matter has been investigated, a case has been registered and action is being taken.

No comments: