Breaking

Saturday, April 29, 2023

मामूली विवाद में मां बेटे की हुई निर्मम हत्या, मुकदमा दर्ज

बीच-बचाव करने पहुंची मां बेटे की गई निर्मम हत्या 

अम्बेडकरनगर। सगाई समारोह में उत्पन्न हुए मामूली विवाद को लेकर दो लोगों की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला बसखारी थाना अंतर्गत मुजाहिद पुर गांव का है बीते शुक्रवार रात्रि सगाई समारोह का आयोजन था जिसमें एक सिरफिरे युवक ने खाने पीने की बात को लेकर कुछ विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि मां बेटे को पहले तो मारा पीटा लेकिन इससे भी जब जी नहीं भरा तो से पिकअप रौंदते हुए मां बेटे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। 

इसी स्थान पर हुई थी निर्मम हत्या

दोहरे हत्याकांड की इस अपराधिक घटना से पूरे क्षेत्र सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने भी मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जरूरी जानकारी प्राप्त की। घटना बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुजाहिदपुर गांव की है। जहां पर महेंद्र पुत्र मुरलीधर के यहां सगाई का कार्यक्रम था। सगाई का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शुक्रवार की रात्रि 8: 30 बजे के करीब कार्यक्रम में अपना टेंट लगाने वाले पंकज जयसवाल पुत्र राधेश्याम जयसवाल व संजय पासवान निवासी पिपरी बिशुनपुर के बीच खाने पीने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पंकज जायसवाल ने संजय पासवान को छत से नीचे फेंक दिया। जिसमें संजय पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद भी उसने बीच-बचाव करने आई विनीता पत्नी सुनील कुमार उम्र लगभग 37 वर्ष व उसके साथ उसके पुत्र प्रिंस उम्र लगभग 15 वर्ष सहित कई अन्य लोगो को पिकअप वाहन से रौद दिया। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप को आगे पीछे करते हुए मां बेटे तबतक रौदता रहा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। वहीं इस घटना में कई अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में घायल संजय पासवान की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार मिश्र ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिवार के प्रार्थना पत्र पर पंकज जयसवाल, आकाश जयसवाल, पवन जयसवाल पुत्र गण राधेश्याम जयसवाल निवासी मुजाहिदपुर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। 

गांव में पुलिस बल तैनात

घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने भी मौके पर पहुंच कर स्थित का जायजा लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी एवं घटना के संदर्भ में कड़ी कार्य कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

गांव में मौजूद पुलिस व पीएसी के जवान

गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। इस संदर्भ थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। शीघ्र ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

No comments: