तीन नगर पालिका व चार नगर पंचायत चुनाव चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही सभी प्रत्याशी शहर से लेकर देहात तक अपना अपना दांत चलने लगी है इसी के साथ ही जगह-जगह गली मोहल्ले में वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए मुर्ग मुसल्लम से लेकर परोसी जा रही खास तरह की दावत।
बढ़ी प्रत्याशियों की बेचैनी
निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है। उम्मीदवारों ने जनसपंर्क शुरू कर दिया है। तो वही वोटरों को रिझाने के लिए तमाम दावे के साथ उन्हें पार्टी दी जा रही है। उम्मीदवारों के कार्यालय से लेकर कार्यकर्ता के आवास तक अब पार्टियों का दौर चल रहा है। जनसंपर्क के साथ ही उम्मीदवार अब अपने आप को पूरी तरह वोटरों के लिए समर्पित बता रहे हैं। और उनके क्षेत्र का विकास अपनी प्राथमिकता बता रहे हैं।वहीं जो कभी किसी को देखना पसंद नहीं करते थे। वह उम्मीदवार होने के बाद उनके पैर छूते नजर आ रहे हैं और उनसे जीत के लिए दुआ मांगी जा रही है। पुराने खिलाड़ी अपने विकास की बात कर रहे हैं, तो उनके विरोधी खामियां गिना रहे हैं। फिलहाल सियासत के इस खेल में मुकाबला रोचक होता जा रहा है। जैसे-जैसे मतदान के दिन नजदीक आ रहे हैं। उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। आदर्श आचार संहिता लगने से पहले वह पूरी तरह से क्षेत्र में भ्रमण कर चुके हैं। अब मतदान के कुछ दिन शेष बचे हैं। उससे पहले वह अपनी पूरी ताकत झोखने में लगे हैं।
सुबह से लेकर रात तक लोगों की मौज
खास तौर पर इस निकाय चुनाव में सभी उम्मीवार वोटरों को रिझाने के लिए उम्मीदवार उनकी आवभगत में लगे हुए हैं। सुबह के नाश्ते से लेकर रात का खाना तक खिलाया जा रहा है। वोटरों को रिझाने के लिए रात को दारू और मुर्गे की पार्टी भी दी जा रही है। हलबा, पूड़ी से लेकर पुलाव तक का दौर चल रहा है। जब तक मतदान नहीं होता यह नजारा आम रहेगा।
आबकारी विभाग व पुलिस हुई सक्रिय चुनाव में किसी तरह का कोई बवाल ना हो
तीन नगर पालिका व चार नगर पंचायतों में मतदान दूसरे चरण में 11 मई को होगा। चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में निपटे इसके लिए अब तक पुलिस टीम 6500 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई कर चुकी है। इसके अलावा 57 आरोपियों पर गुंडा एक्ट लगाने के साथ ही 13 अपराधियों को जिला बदर किया गया है। सातों निकायों में प्रशासनिक अमला चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियों में जुटा है, वहीं पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। मतदान से एक दिन पहले जहां जनपद सीमा के 27 स्थानों पर बैरियर लगाकर नाकेबंदी करने की तैयारी है वहीं असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई भी जारी है। एएसपी संजय कुमार राय ने बताया कि चुनाव में कच्ची शराब की बिक्री रोकने के लिए पुलिस टीम लगातार सख्ती से कदम उठा रही है। अब तक 92 आरोपियों को 1130 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश है कि अपने- अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ अपराधियों पर नकेल कसें, जिससे चुनाव में प्रतिकूल स्थिति न उत्पन्न हो। जिला आबकारी अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर के अंदर व बाहर भी छोटे-छोटे धागों व अन्य जगह पर चेकिंग की जा रहे हैं। जिससे कि कोई भी मिलावटी शराब की बिक्री ना हो सके इसके लिए टीम गठित की गई है। इसको लेकर प्रशासन व पुलिस प्रशासन अलर्ट है। बाहर से आने जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस विभाग संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहा है वही आबकारी विभाग बाहर से आने वाले वाहनों पर नजर लगाए हुए है। कहीं बाहर से शराब तो नहीं लाई जा रही है। शराब माफिया ऐसे समय पर पंजाब व हरियाणा मार्का शराब को लाते हैं और मोटे दामों में बेचते हैं। जिसको लेकर वार्डर से सटे ढाबों और होटल पर भी चेकिंग की जा रही है।
प्रशासन अपने टीम के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में पूरी तरह जुटी है। जिससे कि कोई भी अपने घटना ना हो इसके लिए बकायदा जिला प्रशासन से प्रचार वाहन के लिए अनुमति के बाद ही जनसभा वह गाड़ियों पर बैनर पोस्टर का इस्तेमाल किया जाना है यदि इसके ऊपर कोई भी प्रत्याशी बिना अनुमति के किसी भी गाड़ी पर बैनर पोस्टर पाया जाता है तो उसके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में केस दर्ज किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment