Breaking

Tuesday, May 30, 2023

जूता निकालकर मारने का वीडियो वायरल

 वाराणसी। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है किस तरह दलित को प्रोफेसर शोभना नर्लिकर जोकि शैक्षिक संस्थान बीएचयू एचओडी के तौर पर कार्यरत हैं। वह एक कर्मचारी को जूता निकालकर दिखाते हुए मारने की धमकी दे रही है। जिसका वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है वहां मौजूद लोगों का कहना है कि इनके द्वारा इस तरह की हरकतें पहले भी की जा चुकी है यह महिला एससी एसटी लगवाने की धमकी भी देती रहती हैं। छात्रों ने आरोप लगाया था कि मैडम तो गालियां देकर बात करती हैं साथ ही आए दिन छात्र छत्राओं को यह धमकी देती है कि उनके ऊपर गलत तरीके से sc-st लगवा कर उनकी जिंदगी चौपट कर देंगी।


 बताते चलें कि साफ तौर पर वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से प्रोफेसर शोभना नर्लिकर अपने पैर से जूता निकालकर मारने की धमकी दे रही है साथ ही छात्र-छात्राओं पर एसटीएससी लगाकर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी भी दे रही हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि इसके पहले भी कई लोगों के ऊपर sc-st का मुकदमा दर्ज करा चुकी हैं।


No comments: