Breaking

Friday, June 9, 2023

चोरी के माल समेत चोर गिरफ्तार भेजा गया जेल

अंबेडकरनगर । जिले के भीटी तहसील अंतर्गत महरुआ थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व हुए 30000 नकदी समेत हजारों के आभूषण चोरी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को एक चांदी का पायल तथा दो हजार नकदी समेत गिरफ्तार कर लिया । आवश्यक कार्रवाई के उपरांत उसे न्यायालय भेज दिया । जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया । 

गौरतलब है कि महरुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी मोहम्मद इदरीश के घर में बीते 7 जून की रात में घर के पिछले हिस्से से अंदर घुसते हुए चोरों ने घर में रखे बॉक्स को तोड़कर उसमें रखा 30,000 नगदी समेत सोने व चांदी के हजारों के आभूषण पार कर दिया था । पीड़ित ने 3 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था । शुक्रवार को महरुआ पुलिस ने मुकदमे में नामजद आरोपी राजित राम को 2000 नकदी व चांदी के पायल समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । साथ ही दो अन्य की तलाश जारी है।

No comments: