अम्बेडकरनगर। टाण्डा एनटीपीसी द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्वों के तहत माह भर से चल रही बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि महाप्रबंधक वीसी पलेई ने कार्यशाला में शामिल होने वाले वाली महिलाओं बालिकाओं का स्वागत किया। कहा कि एनटीपीसी का चहुमुखी विकास करने के साथ ही आस पास के ग्रामीणों का भी हित तय किया जा हा है ।
महाप्रबंधक ने कहा कि बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला आने वाले समय में काफी उपयोगी साबित होगी। बालिकाओं की बेहतरी का यही उचित समय है कि हम उन्हें अच्छी जानकारी मुहैया कराएं। इससे वह नई सोच के साथ आगे बढ़ सकेंगी। विशिष्ट अतिथि उत्तरा क्लब की अध्यक्ष नीलम सक्सेना ने बालिकाओं से धैर्य व साहस के साथ काम करने की सलाह दी। कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों से घबराएं नहीं बल्कि उससे निपटने के बारे में सोचें। अभिभावकों से भी आह्वान किया कि बेटियों को समान अवसर प्रदान करें।
![]() |
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती बालिकाएं |
क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक मिलन कुमार ने कहा कि बालिकाओं को सफलता तभी मिलेगी जब वे मजबूती से आगे बढ़ेंगी। ग्राम प्रधान महरीपुर ब्रजेश माझी ने एनटीपीसी द्वारा आयोजित सामाजिक कार्यों एवं बालिका सशक्तीकरण के लिए आयोजित की जा रही कार्यशाला की सराहना की।
![]() |
एनटीपीसी परिसर में केक काटती बालिकाएं |
कार्यशाला में 10 से 12 आयु वर्ग की छात्राओं को शामिल किया गया था। उन सभी को एनटीपीसी टांडा के आवासीय परिसर में स्थित सरस्वती आंतथि भवन में पूरी सुरक्षा के साथ रखा गया था। कार्यशाला में अलग अलग विषयों पर प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। इस मौके पर उपमहाप्रबंधक मृणालिनी, प्रधानाध्यापिका उषा देवी, बृजमोहन विश्वकर्मा, गायत्री भास्कर, राजेश कुमार, संदीप गुप्ता, राम लखन समेत बच्चे एवं अभिभावक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment