स्थानीय लोगों ने अराजक तत्वों को दौड़ाया। बाइक छोड़कर भागे हमलावर, एक को लोगों ने दबोचा, मौके पर पहुंची पुलिस
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगर के चुंगी नाका के पास रविवार शाम प्रयागराज से वापस अमसिन, थर्मल को लौट रही रोडवेज बस में तोड़फोड़ के साथ ही चालक की जमकर पिटाई कर दी। आक्रोशित चालक ने सड़क पर ही बस को खड़ा कर दिया। इसके चलते अकबरपुर अयोध्या मुख्य मार्ग व अकबरपुर बनगाव मार्ग पर लंबा जाम लग गया। मारपीट करने वाले युवक मौके से दो बाइक छोड़ फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया।
गौरतलब है कि रविवार शाम साढ़े सात बजे करीब थर्मल से अमसिन व प्रयागराज चलने वाली रोडवेज बस वापस लौट रही थी। अकबरपुर अयोध्या मार्ग से बस अकरपुर बनगांव की तरफ मुड़ रही थी। इस बीच चुंगीनाका क्षेत्र के दो युवक बाइक लेकर जबरन आगे निकलने की कोशिश करने लगे। चालक ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन ये नहीं माने। थोड़ी ही देर में दोनों युवकों ने अपने कुछ स्थानीय साथियों के साथ मिलकर चालक की पिटाई शुरू कर दी। बस में भी तोड़ फोड़ किया जिससे शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।जाम खुलवाते पुलिस पुलिसकर्मी
इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने हंगामा कर रहे मनवद लोगों को दौड़ा लिया। भाग रहे अराजक तत्यों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया जबकि अन्य अराजक तत्व बाइक छोड़ फरार हो गए। बाद में अकबरपुर कोतवाली व ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल कराया जबकि लोगों द्वारा पकड़े गए हमलावर व दो बाइक को अभिरक्षा में ले लिया। चालक राजेश दुबे ने बताया कि वे कोतवाली पहुंचकर तहरीर देंगे। कोतवाल संजय पांडेय ने कहा कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment