अम्बेडकरनगर। अब सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक के पास होगा टैबलेट बच्चों के शिक्षण में होगी सुधार यजक जानकारी ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 1582 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक को शीघ्र ही टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा। टैबलेट की उपलब्धता के बाद जानकारी देने को लेकर बरती जाने वाली मनमानी पर अंकुश लग सकेगा। प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को हाइटेक करने के लिए उन्हें टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा। अगस्त माह तक टेबलेट मिलने के बाद उनके द्वारा डीबीटी, एमडीएम समेत अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रिपोर्ट ऑनलाइन शासन को भेजी जाएगी। इसके साथ ही इसके माध्यम से उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज करानी होगी।
जानकारी के अनुसार जनपद के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों की मनमानी पर अंकुश लगाने व योजनाओं का बेहतर ढंग से संचालन के लिए बीते दिनों ही शासन ने निर्देश जारी किया था कि वे योजानाओं से संबंधित सभी जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध कराएं। इसके लिए उन्हें अपने अपने मोबाइल में अलग अलग एप अपलोड किए जाने का भी निर्देश दिया था। और तो और उपस्थिति भी ऑनलाइन ही दर्ज कराए जाने का निर्देश दिया था। शासन के दिशा निर्देश पर प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों द्वारा सभी जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध भी कराया जाने लगा। हालांकि इन सबके बीच अक्सर प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों द्वारा मोबाइल के हैंग करने व मिमोरी फुल हो जाने का हवाला देकर ऑनलाइन जानकारियां देने में मनमानी किए जाने के मामले भी सामने आने लगे। इन समस्याओं को दूर करने के लिए अब शासन ने सभी प्रधानाध्यापकों व विद्यालय के एक शिक्षक को टैबलेट दिए जाने की घोषणा की है। मालूम हो कि जिले में 1582 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। जिला समन्वयक प्रशिक्षण डॉ. सुरेश तिवारी ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक को एक एक टैबलेट दिया जाएगा। इसके माध्यम से प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इसके साथ ही डीबीटी, एमडीएम योजनाओं के बारे में भी जानकारी ऑनलाइन दी जाएगी। दीक्षा एप, प्रेरणा एप के साथ ही अन्य एप अपलोड कर उसके द्वारा सभी प्रकार की विस्तृत जानकारी देनी होगी।
No comments:
Post a Comment