Breaking

Tuesday, September 26, 2023

विधुत पोल में उतरा करंट वृद्ध की मौत

 अम्बेडकरनगर। हंसवर थाना क्षेत्र के रायपुर नरवां में मंगलवार देर शाम को विद्युत पोल में उतरे करंट के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

बताते चलें कि हंसवर थाना क्षेत्र में रायपुर नरवां निवासी हरिप्रसाद (50) पुत्र चैतू मंगलवार देर शाम को शौच के लिए घर से बाहर गये थे। बताया जाता है कि कुछ दूरी पर स्थित विद्युत पोल में लगे तार पर करंट उतर रहा था। शौच के लिए गये हरिप्रसाद विद्युत पोल पकड़कर खेत में उतरने लगे। तब तक हरिप्रसाद करंट की चपेट आ गये जिससे की  मौके पर ही हरिप्रसाद की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया तथा मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सरोज पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार सरोज ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

No comments: