Breaking

Monday, September 25, 2023

एम्बुलेंस की चपेट में आया युवक हालत गंभीर, अस्पताल भर्ती

 अम्बेडकरनगर। रात लगभग10 बजे एम्बुलेंस की टक्कर से पति पत्नी समेत दवा के लिए जा रहे दंपति को रौंद पति का पैर कई जगह से टूटा आसपास मौजूद लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया जख्मी हालत में युवक।

Screenshot_2023-09-25-23-27-07-005_com.gallery.player-edit.jpg
बताते चले कि पहितीपुर के जोगापुर के सत्य प्रकाश तिवारी अपनी पत्नी रंजना तिवारी के साथ दवा लेने के लिए जा रहा था कि अचानक सामने से आ रही एम्बुलेंस ने दंपती को टक्कर मार दी जिससे कि सत्य प्रकाश का पैर दो दुकड़े में हो गया जब तक लोग कुछ समझ पाते कि एम्बुलेंस टक्कर मार कर फरार हो गया। चीख पुकार सुनकर लोग पहुँचे तो पता चला कि सत्य प्रकाश के साथ घर वालों ने मारपीट की थी जिसमें कुछ मामूली चोट लगने पर वह अपनी पत्नी के साथ दवा लेने के लिए एस्प5जा रहा था कि तामस नदी के पल5पर यह हादसा हो गया जिसमें उसके पैर में चोट आई है। आसपास मौजूद लोगो ने सत्य प्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

No comments: