अम्बेडकरनगर। ग्रामर्शि एकेडमी इंटरनेशनल गद्दोपुर में स्वच्छता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व जय जवान ,जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक व भाजपा नेत्री डॉक्टर अंजू पाण्डेय ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा गांधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का शानदार वाचन किया गया।
इस दौरान स्कूल तथा आसपास के क्षेत्र में डॉक्टर अंजू पांडेय के नेतृत्व में सफाई अभियान चला जिसमें विद्यार्थियों व स्कूल के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। डॉ अंजू पांडे ने कहा कि हम सबका या सामूहिक प्रयास है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 जयंती पर उनको सच्ची स्वच्छांजलि दी जाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर अंजू पांडेय ने कहा कि महात्मा गांधी की अहिंसा व कर्तव्य परायणता को पूरी दुनिया लोहा मानती है। उन्होंने कहा कि जिस भारत के बारे में कहा जाता था कि यहां ब्रिटिश शासन का कभी अस्त नहीं होगा उस भारत के अंदर बापू के स्वदेशी और स्वालंबन के नारे ने कभी अस्त ना होने वाले ब्रिटिश शासन को अस्तांचल की ओर पहुंचा दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रणविजय शर्मा, प्रशासक डी एन दुबे, मीडिया प्रभारी रवि सिंह, मनीष तिवारी, जेके जायसवाल आशुतोष पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव,सूरज सिंह, शालिनी सिंह, विजय लक्ष्मी गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment