Breaking

Tuesday, October 3, 2023

एएनएम कोर्स के नाम पर ठगी, मुकदमा दर्ज

 अम्बेडकरनगर। छात्राओं से एएनएम कोर्स कराने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि बीते दिनों अलग अलग जगह की रहने वाली लगभग एक दर्जन छात्राओं में ज्योति सिंह, अर्चना, गायत्री, ज्योति, पूनमलता, नीलम, प्रियंका, निशा, रंगीता, मनीषा, अनीता समेत अन्य छात्राओं से नर्सिंग कोर्स के नाम पर थाना क्षेत्र आलापुर के अछूती गांव निवासी आरोपित राकेश यादव ने शुल्क जमा कराया था। आरोप है कि वह एसआर नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज का प्रबंधक है। नर्सिंग के कोर्स के लिए छात्राओं को 10 लाख रुपये की रसीद भी दी। छात्राएं कॉलेज गई तो वहां दो-चार कमरे निर्माणाधीन मिले न कहीं पढ़ने की व्यवस्था थी न ही बैठने की फोन पर आरोपित से बात की गई तो बताया कि कालेज का भवन अभी निर्माणाधीन है। यह कालेज अब्दुल कलाम ग्रुप आफ एजुकेशन से संबद्ध है। इतना ही नहीं सभी छात्राओं को फर्जी मार्कशीट भी दी गई। आरोपित से सम्पर्क करने पर पता चला कि वह दिल्ली चला गया है। छात्राओं ने एसपी अजीत कुमार सिन्हा से आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई। वही एसपी ने आलापुर पुलिस को आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।

No comments: