Breaking

Friday, October 13, 2023

14 अक्टूबर को मनाई जाएगी पुण्यतिथि, ज़िला कारागार मंत्री होंगे मुख्य अतिथि।

अम्बेडकरनगर। तुलसीपुर खैरा गांव में स्थित पंडित रामदेव तिवारी जन कल्याण अस्पताल परिसर में शनिवार 14 अक्टूबर को स्व पं0 रामदेव तिवारी की 10वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इसके अलावा अस्पताल में दंत चिकित्सा विभाग का सुभारम्भ मुख्य अतिथि ज़िला कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति जी करेंगे। शनिवार की सुबह सबसे पहले हवन यज्ञ किया जाएगा। उसके बाद श्रद्धांजलि सभा होगी। श्रद्धांजलि सभा में विधायक, सांसद व अध्यक्ष के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।

देवानंद तिवारी ने बताया कि तुलसीपुर खैरा में पिता के याद में बने अस्पताल में शनिवार को दसवीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। पुण्यतिथि में परिवार के लोगों के अलावा रिश्तेदार, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता और ज़िला कारागार मंत्री सहित क्षेत्र के काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। अस्पताल के प्रबंध निदेशक नित्यानंद तिवारी ने बताया कि पुण्यतिथि को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसके अलावा पुण्यतिथि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए गोरखपुर से खास कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है।



Ambedkar Nagar.  The 10th death anniversary of Late Pandit Ramdev Tiwari will be celebrated on Saturday, October 14 at the Pandit Ramdev Tiwari Jan Kalyan Hospital complex located in Tulsipur Khaira village.  Apart from this, the dental department in the hospital will be inaugurated by the chief guest, District Prison Minister Dharamveer Prajapati.  Havan Yagya will be performed first thing on Saturday morning.  After that there will be a memorial service.  MLA, MP and Speaker are expected to attend the tribute meeting.

 Devanand Tiwari told that the tenth death anniversary will be celebrated on Saturday in the hospital built in memory of his father in Tulsipur Khaira.  Apart from the family members, a large number of dignitaries of the area including relatives, social organization workers and District Jail Minister will be present on the death anniversary.  Managing Director of the hospital, Nityanand Tiwari said that all preparations have been completed for the death anniversary.  Apart from this, special artists have also been invited from Gorakhpur for a cultural program on the occasion of his death anniversary.

No comments: