अंबेडकर नगर । चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। आपको बता दें कि बीती रात चोरों ने घर के पीछे का दरवाजा खोल कर लगभग लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के गिरैया बाजार में घर के पीछे लगे दरवाजे की कुंडी को खोलकर चोरों ने घर में रखें बर्तन, सोने व चांदी के जेवर सहित लगभग लाखों रुपए पर अपना हाथ साफ कर दिया सुबह होने पर घर में इधर-उधर सामान बिखरा पड़ा देख लोगों को आशंका हुई थी रात में चोरों ने चोरी को अंजाम दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
![]() |
चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान |
जानकारी के अनुसार जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के जल्लापुर के गिरैया बाजार निवासी रामधनी कन्नौजिया पुत्र श्यामलाल के मकान में शनिवार रात को चोर अंदर घुस गये और कमरे में रखे गए सामान जिसमें कीमती बर्तन एक चांदी की पाँवजेब एक सोने का लॉकेट तथा कान में पहनने वाला सोने का सुई धागा व घर में रखा हुआ नगदी समेत लगभग लाखों रु पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया है। सुबह जब घर की महिलाएं दरवाजे के पास पहुंची तो दरवाजा खुला हुआ देखकर उनके होश उड़ गये। बगल में देखा तो टूटी हुई अटैची व बिखरे हुए सामान दिखाई पड़े इसकी सूचना महिलाओं ने परिवार के अन्य सदस्यों को दी। परिवार के लोगों ने आकर देखा तो सामान बिखरे पड़े थे और ऊपर दूसरे मंजिलें पर भी सामान बिखरा हुआ पढ़ा था ।पीड़ित ने इसकी सूचना जहांगीरगंज पुलिस को दी सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष शंभू नाथ व पुलिस टीम ने मौके की जांच पड़ताल शुरू कर दी । पीड़ित ने जहांगीरगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है छानबीन की जा रही है।
No comments:
Post a Comment