अम्बेडकरनगर। जिला अस्पताल समेत प्रत्येक पीएचसी व सीएचसी करो ना वैक्सीनेशन के दौरान भीड़ के चलते लोगों ने जमकर उड़ाई कुर्ला गाइड लाइन की धज्जियां पुलिस प्रशासन की मदद के बाद अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पर कतार बंद करके कराया गया वैक्सीनेशन।
जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी पर रोज हजारों की संख्या में हो रहा है वैक्सीनेशन, सीएचसी अकबरपुर में वैक्सीनेशन के लिए उमड़ा जनसैलाब।
सरकार की मंशा के अनुसार सभी को कोविड-19 का टीका करण सही तरीके से हो इसके लिए प्रदेश घर में अभियान चलाकर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य कराया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए को स्वास्थ्य विभाग ने जिले की समस्त सीएचसी व पीएचसी समेत जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया तेज हो गई है लेकिन लोगों की भीड़ ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई। जैसा कि आपको बता दें कि सुबह से ही लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जिला अस्पताल समेत अन्य सीएचसी व पीएचसी पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है जब तक स्वास्थ्य कर्मियों की टीम अपने निर्धारित समय पर पहुंचते हैं उस समय तक प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी पर हजारों की संख्या में लोग नजर आने लगते हैं डॉक्टरों की टीम को देखते ही वैक्सीन लगवाने आए लोगों मैं पहले हम पहले हम के चक्कर में भीड़ इस कदर हो जाती है कि संभालना काफी मुश्किल हो जाता है। जबकि कोरोना की वैक्सीन का टीका रजिस्ट्रेशन के बाद ही लगती है बावजूद इसके भीड़ की संख्या को देखते हुए ना तो प्रशासन विभाग कोई व्यवस्था मुहैया कराता है और ना ही वहां उपस्थित स्वास्थ्य टीम ही कोई दिशा निर्देश दे पाते हैं जैसा कि आपको बता दें कि यदि पुलिस प्रशासन की सजगता प्रत्येक सीएचसी और पीएचसी पर रहे तो किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को समस्याओं का सामना ना करना पड़े क्योंकि भीड़ तो अंधी होती हैं वह यह नहीं समझ पाती कि हमारे एक के जल्दी करने पर दूसरे को काफी मुश्किल हो सकती है। इसी क्रम में आप देख सकते हैं कि अकबरपुर स्वास्थ्य केंद्र में आज बुधवार को करोना का टीका लगवाने आए लोगों की भीड़ इस कदर हो गई कि स्वास्थ्य कर्मी टीका लगाने का कार्यक्रम ही कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया उसके बाद वैक्सीनेशन सेंटर पर उपस्थित कर्मचारी वैक्सीन ऑपरेटर ने बताया की पुलिस प्रशासन की सहायता के उपरांत लोगों की कतार लगाकर वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया गया जिससे की परिसर के अंदर ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना हो सके और वैक्सीनेशन का कार्य सुगमता से चल सके।
No comments:
Post a Comment