Breaking

Friday, August 20, 2021

अम्बेडकरनगर। विभिन्न थाना क्षेत्र में जहरीले सांप के काटने से तीन की मौत

अम्बेडकरनगर। जहरीले सांप के काटने से विभिन्न थाना क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो गई। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के मूसेपुर खुर्द गांव में लक्ष्मी 31 वर्ष रात में उसको घर में सोते समय सांप के काटने से जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वही बीते गुरुवार को किशोरी की मौत जहरीले जंतु के काटने से अस्पताल में हो गई।शाम को सांप पकड़ने आये सपेरे को सांप ने डस लिया जिससे उसकी भी मौत हो गई। यह घटना कोतवाली जलालपुर के शेखपुरा राजकुमारी गांव में घटित हुई।



प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखपुरा राजकुमारी गांव की किशोरी प्रीति पुत्री विनोद कुमार बीते गुरुवार को घर के बगल गई थी जहाँ उसे किसी जहरीले जंतु ने काट लिया।परिजन उसे पहले जलालपुर निजी अस्पताल ले गये जहाँ से उसकी खराब दशा देखकर चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में किशोरी की मौत हो गई। इस दौरान गांववासियों ने पास ही के लौधना गांव से सपेरे जय सिंह को बुलाया। जय सिंह ने बीन बजाकर सांप को पकड़ भी लिया किन्तु इसी बीच सांप ने जय सिंह को भी काट लिया। जय सिंह ने  अपने पास रखा जड़ी बूटी का सेवन कर अपने घर चला गया जहाँ रात अचानक तबियत बिगड़ने पर घर वालों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। इस सभी मौत से गांववासी सदमे में है। 

No comments: