Breaking

Monday, August 30, 2021

अम्बेडकरनगर। युवक की मौत के बाद जागा प्रशासन

 अंबेडकर नगर टांडा क्षेत्र में रविवार देर शाम चाइना मंझा से युवक की हुई दर्दनाक मौत गांव में मचा कोहराम।


 बताते चलें कि वैसे तो शासन द्वारा चायनीज सामानों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। बावजूद इसके आजकल चायनीज मंझा की बिक्री की जा रही है, रविवार देर शाम को बसखारी टाण्डा हाइवे 233 एनएच पर एक युवक की मंझे की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को टाण्डा सीएचसी में भेजवाया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम बसखारी थाना क्षेत्र के बजदहिया पाईपुर निवासी गौतम पुत्र बाबूराम अपनी बहन व भांजे को लेकर मखदुमपुर जा रहा था, अभी वह टाण्डा के सलेमपुर के निकट ही पहुँचा था कि एक कटी पतंग की डोर की चपेट में आने से उसका गला कट गया। जांच में पता चला है कि पतंग में लगी डोर चायना मंझा है। आनन फानन मे गौतम को टाण्डा सीएचसी ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चायनीज मंझा की जांच करते उपजिलाधिकारी टाण्डा

अम्बेडकरनगर। एक दिन पहले हुई चायनीज मंझे से युवक की मौत के बाद प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान। टाण्डा क्षेत्र में हो रही अबैध चायना मंझा की बिक्री को लेकर उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक, सीओ टाण्डा एवं कोतवाली निरीक्षक की संयुक्त टीम ने दुकानों पर छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान पतंग उड़ाने के सामानों की बिक्री करने वाले दुकानदारो में हड़कंप मचा हुआ है।

बताते चले कि रविवार को बसखारी टाण्डा हाइवे पर कटी पतंग के मंझे की चपेट में आने से हुए मौत के बाद प्रशासन की नीद टूटी इसी क्रम में सोमवार को टाण्डा नगर में स्थित पतंग की दुकानों पर छापेमारी की गई, जहाँ से भारी मात्रा में संभावित चायनीज मंझा बरामद की गई और दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने बताया कि प्रतिबंधित चायनीज मंझा की बिक्री की सूचना पर दूकानों पर छापेमारी की गई, यहाँ से भारी मात्रा में मंझा भी बरामद किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है, बताया कि जांच में यदि मंझा चायनीज पाया जाता है तो दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

No comments: