Breaking

Monday, September 13, 2021

चाकू से गोदकर हुई हत्या में पुलिस खाली हाथ।

 

दिनभर के ताजा खबरों के लिए बने रहे news24abn.in के साथ

छात्रवृत्ति का मिलेगा लाभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार चुनावी वर्ष में अधिक से अधिक अनुसूचित जाति (एससी) के गरीब और जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और फीस भरपाई योजना का लाभ देने के लिए नियमावली में अहम बदलाव करने जा रही है। इस बार छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के लिए पिछले वर्षों की तुलना में कटआफ को और नीचे लाया जाएगा। सरकार पात्रता की शर्तों में कुछ और रियायतें दिए जाने का प्रस्ताव है। जल्द ही नई नियमावली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वीकृति के बाद जारी कर दी जाएगी।


पंचायत चुनाव में आन डयूटी कर्मचारियों की हुई मौत में अब मिलेंगी मुवावजे की राशि।

कोरोना महामारी के दौरान हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कर्मचारियों की मौत हुई थी वहीं जांच के उपरांत पाया गया कि 31 कर्मचारियों की मौत निर्वाचन की ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से होना पाया गया है. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी 31 कर्मचारियों की सूची तलब करते हुए इन सभी के परिजनों के खाते में 30 लाख रुपए भेजने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया है।

उन्नाव। उत्तर प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कई कर्मियों की मौत हो गई थी, जिस को संज्ञान में लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने उन्नाव के 34 कर्मियों को चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत माना है. इन 34 कर्मियों में 31 कर्मियों की मौत कोविड-19 से और तीन कर्मियों की मौत किन्हीं अन्य कारणों से होना पाया गया है. वहीं 34 कर्मियों को अब राज्य निर्वाचन आयोग ने अनुग्रह राशि के लिए चुना है. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देशित किया है कि 1 सप्ताह के अंदर इन मृत कर्मियों के परिजनों को अनुग्रह राशि उनके खातों में भेजी जाए.


31 कर्मचारियों की मौत कोविड से होना माना


आपको बता दें कोरोना महामारी के दौरान हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कर्मचारियों की मौत हुई थी वहीं जांच के उपरांत पाया गया कि 31 कर्मचारियों की मौत निर्वाचन की ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से होना पाया गया है. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी 31 कर्मचारियों की सूची तलब करते हुए इन सभी के परिजनों के खाते में 30 लाख रुपए भेजने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया है।

मामूली विवाद में चाकू से गोदकर हत्या।

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में (Crime In Purnea) अपराधी इन दिनों बैखौफ हो गये हैं. पुलिस बदमाशों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. ताजा मामला शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र का है. जहां सोमवार देर रात नशेड़ियों ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या (Murder With Knife) कर दी. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ व सहायक खजांची थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. हमलावरों की धर पकड़ में छापेमारी की जा रही है।

कई जिलों में भारी बारिश ने मचाई तबाही।

नई दिल्ली। भारी बारिश के चलते देश के कई राज्यों में तबाही मची हुई है। लगातार नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। काफी संख्या में लोगों की जान भी चली गई है। पहाड़ी इलाकों से तो भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। वहीं ओडिशा में तो स्थिति प्रत्येक दिन बिगड़ रही है। यहां पर भारी बारिश के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। केन्द्रापड़ा जिले में दीवार ढहने  से कई लोगों की जान जाने की भी खबर सामने आई है। इतना ही नहीं स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं और 12 जिलो में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं हिमाचल, गुजरात, बिहार, यूपी, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। तो चलिए जानते हैं कि इन राज्यों में ताजा स्थिति क्या है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे मुस्लिम यूनिवर्सिटी का शिलान्यास।

अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी तथा ताला उद्योग के लिए विख्यात अलीगढ़ को मंगलवार को दो नायाब तोहफे देंगे। प्रधानमंत्री अलीगढ़ में करीब दो घंटे के दौरे में राजा महेन्द्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के साथ डिफेंस यूपी कारिडोर अलीगढ़ नोड के कार्य की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। कार्यक्रम स्थल अलीगढ़ शहर से छह किलोमीटर की दूरी पर है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अलीगढ़ के गांव मूसेपुर में मंगलवार को सुबह 12:20 बजे राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के साथ डिफेंस यूपी कारिडोर अलीगढ़ की कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे। अलीगढ़ आगमन पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के सहयोगी तथा अलीगढ़ के सांसद पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। इस समारोह में आगरा-अलीगढ़ मंडल के करीब डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।

रिजवान। आज हिंदी दिवस है। इस मौके पर हर साल की तरह कुछ औपचारिक आयोजन होने हैं। उनमें हिंदी को लेकर कुछ विमर्श भी होंगे, जिनमें से अधिकांश शेष वर्ष के लिए पाश्र्व में चले जाएंगे। वास्तव में ऐसे विमर्श में जिस एक मुद्दे पर सर्वाधिक ध्यान केंद्रित होना चाहिए वह है हिंदी को रोजगार की भाषा बनाना। यदि हिंदी रोजी-रोटी की भाषा बन जाए, तो इसका विकास स्वत: ही हो जाएगा। इससे हिंदी के प्रचार-प्रसार में मदद के साथ ही हिंदी को विश्व के कोने-कोने तक भी पहुंचाया जा सकेगा।

जम्मू आने वाले सैलानियों के लिये खुशखबरी।

जम्मू। देश-विदेश से पर्यटकों का ट्रेन से कश्मीर पहुंचने का सपना जल्द साकार होने वाला है। उम्मीद है कि वर्ष 2023 की शुरूआत में रेलगाड़ी से बारामूला (कश्मीर) तक पहुंच जाएंगे। ऊधमपुर बनिहाल बारामूला रेल सेक्शन में काम तेजी के साथ चल रहा है। यह बात रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दैनिक जागरण से कही। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव जम्मू दौरे पर आए हुए है।

रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि जम्मू दौरे के दौरान उन्होंने रेल अधिकारियों के साथ बैठक कर जम्मू कश्मीर में जारी विकास कार्यों का जायजा लिया है। रेलवे ढांचे के निर्माण जो दिक्कत पेश आ रही है उसे दूर करने के लिए जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल से बात की जा रही है। रेलवे का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जिला आयुक्तों, पुलिस अधिकारियों और चुने हुए उम्मीदवारों से भी सहयोग लिया जा रहा है ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की परेशानी ना आए।



No comments: