news24abn.in के साथ जिले की अपडेट
अम्बेडकरनगर। क्या है मामला क्यो हो रहे इतने धमाके आखिर इतना बारूद आया कहा से लगातार दो दिनों से हो रहे बारूद के धमाकों की आवाज से दहलता खुझिया गांव गुरुवार को शांत रहा। गांव के सिद्धू व बुद्धू के घर से मिले तीन क्विंटल से अधिक बारूद के अलावा ऐसा जखीरा और भी छिपा हो सकता है। ऐसे में घटना के तीसरे दिन पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी खुद बम निरोधक दस्ते के साथ गांव पहुंचे। यहां आरोपितों के घरों की तलाशी लेने के बाद धमाके वाले स्थान का जायजा लिया। एसपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया।
बीते बुधवार की शाम को सिद्धू के घर से आतिशबाजी के बारूद में धमाका होने के बाद दो दिन तक गांव में विस्फोट का शोर सुनकर ग्रामीण दहशत में रहे। सिद्धू के भाई बुद्धू के घर में बारूद का भंडार मिलने से प्रशासन और पुलिस सकते में आ गई। आतिशबाजी का सामान व बारूद नष्ट करते समय धमाका होने से दहशत और बढ़ गई। लोग अपने घरों के आगे-पीछे यहां तक कि खेत खलिहान में भी संदिग्ध स्थानों पर खुद तलाशी लेकर आतिशबाजी के सामान एवं बारूद को तलाशते रहे। बच्चों और महिलाओं को घर के बाहर व छत पर जाने से रोक दिया है। अब कहां से धमाका होगा, इसे लेकर भयभीत ग्रामीण खुद को घरों में बंद किए रहे। शुक्रवार दोपहर में पुलिस के बम निरोधक दस्ते की तलाशी के बाद ग्रामीण कुछ राहत महसूस करते दिखे। इसके बाद लोग घरों से बाहर आए व मवेशियों के लिए चारा पानी जुटाने और खेतों की ओर जाते दिखे। एसपी ने ग्रामीणों से बातचीत कर दोनों आरोपितों की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की। ग्रामीणों को सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया।
कहां से आया बारूद।
प्रशासन और पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि सिद्धू और बुद्धू के घर कई क्विंटल बारूद कहां से आया। आतिशबाजी के सामान को 25 किलोग्राम तक खरीदने एवं बेचने की अनुमति पर इतना अवैध बारूद रखने व पटाखों का निर्माण करने के साथ पुलिस दोनों आरोपितों की गतिविधियां भी तलाश रही है। इनके नेटवर्क तथा मददगारों पर भी पुलिस की पैनी नजर टिकी है। एसपी ने दो टूक शब्दों में सभी आरोपितों को तत्काल दबोचने और मौत के इस कारोबार को हमेशा के लिए ध्वस्त करने का निर्देश दिया है।
दिन-रात दबिश में खाली हाथ।
धमाके के आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें दिन-रात दबिश देने में जुटी हैं। मंडलीय टीम पहले से ही जांच कर रही है। एसपी ने स्वाट टीम को भी आरोपितों को दबोचने में लगा दिया है। आरोपितों के नए और पुराने घर, नलकूप, दुकानों और संबंधियों के ठिकानों पर भी पुलिस छापेमारी कर रही है। हालांकि पुलिस के हाथ अभी तक खास सफलता नहीं लगी है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं, दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही आरोपित जेल में होंगे।
No comments:
Post a Comment