Breaking

Friday, September 10, 2021

आज दिन भर की खास खबरों के साथ जानिए कहा क्या हुआ

news24abn.in की खास ख़बर


बाइक सवार आमने सामने हुई भिड़ंत में युवक की हालत गंभीर।

अम्बेडकरनगर। भीटी थाना क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल। सीएचसी भीटी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। भीटी थाना क्षेत्र के भीटी महरुआ मुख्य मार्ग पर कन्या इंटर कॉलेज के पास शुक्रवार अपराह्न दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई । जिसमें फैजाबाद जनपद के रामपुर बुजुर्ग गांव के मजरा मदरहा निवासी 32 वर्षीय बरसाती गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि घायल मछली का व्यवसाय करता है। वह मछली लेकर बाज़ार में बेचने जा रहा था ।

अम्बेडकरनगर। पार्टी कार्यकर्ताओं ने संजय निषाद  के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दिया थानाध्यक्ष को ज्ञापन।

 अम्बेडकरनगर। बिहार सरकार में मंत्री मुकेश साहनी को टीवी चैनल पर खुलेआम गाली गलौज व धमकी के मामले में शुक्रवार को विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश सचिव गोमती निषाद के नेतृत्व मे जिलाध्यक्ष समेत डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं ने निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने संजय निषाद पर मुकदमा पंजीकृत किए जाने की मांग की है। लोकसभा क्षेत्र संतकबीरनगर से भाजपा सांसद प्रवीण निषाद के पिता संजय निषाद ने टीवी चैनल पर बिहार सरकार के मंत्री मुकेश साहनी पर अपशब्दों की बौछार कर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इतना ही नहीं संजय निषाद ने विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं को जलाने की बात कही। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जनपद के कार्यकर्ताओं में रोष पनपने लगा। गुरुवार को प्रदेश सचिव गोमती निषाद व जिलाध्यक्ष जैसराम निषाद के नेतृत्व में डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं ने बसखारी प्रभारी थानाध्यक्ष नरसिंह को संजय निषाद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के लिए ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर दिलीप निषाद, राजेश यादव, दुर्गा निषाद, दयाराम निषाद, निक लाल यादव, वासुदेव निषाद, श्याम जी निषाद, अरविंद निषाद, सुरेश निषाद, राधेश्याम, राजाराम निषाद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिल दहला देने वाला हादसा।

चित्रकूट।  में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। इस ह्वदय विदारक घटना की जानकारी जिसे भी हुई उसका कलेजा कांप उठा। कर्वी कोतवाली के पास मंदाकिनी रेलवे पुल पर जा रहे तीन युवक ट्रेन से कट गए। बताया जा रहा है कि वो तीनों मजदूर थे और लोहे की दुकान पर काम करते थे। रेलवे ट्रक से वापस घर आ रहे थे, तभी गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट आकर तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। हादसे के करीब दस घंटे बाद शवों की शिनाख्त हो सकी।


जिला अस्पताल की लापरवाही आई सामने।

कानपुर। जिला अस्पताल में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। गुरुवार को यहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती बच्चे को एक्सपायरी डेट की ग्लूकोज चढ़ा दी। समय रहते बच्चे के पिता की नजर पड़ गई तो उसने ड्रिप बंद कर दिया और जमकर हंगामा किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम जेपी सिंह ने एसीएमओ व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की जांच टीम बनाई। जांच के दौरान 15 बोतल और एक्सपायरी डेट की मिलीं। मामले में इमरजेंसी वार्ड इंचार्ज, नर्स व फार्मासिस्ट दोषी पाए गए हैं। इनके खिलाफ वेतन वृद्धि रोकने व दो माह का वेतन रोकने की कार्रवाई की जा रही।

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने एक ही दिन में लगा दी कोरोना की दोनों वैक्सीन।


उरई।  स्वास्थ्य विभाग के कर्मी अपना काम कितना अच्छे से करते हैं, इसका उदारहण उरई में उस वक्त देखने को मिला। वैक्सीनेशन शिविर को दो कर्मियों ने अलग-अलग कारनामा कर डाला। जिले के ग्राम जायघा से वैक्सीन लगवाने आई बुजुर्ग महिला को एक ही दिन में कुछ समय के अंतर पर कोविडशील्ड की दोनों डोज लगा दी। इसकी जानकारी होते ही पूरे महकमे हड़कंप मच गया। महिला की हालत बिगडऩे लगी उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालां कि बाद में महिला की स्थिति सामान्य हो गई।

एटीएम मशीन में अगर धनराशि नहीं तो संबंधित अधिकारी पर लगेगा दस हजार रुपये का जुर्माना।

कानपुर। जनपद के एटीएम बूथ में अगर रुपये नहीं हैं तो अब संबंधित बैंक के अधिकारी पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। इसको लेकर आरबीआइ ने गाइडलाइन जारी की है। अधिकारियों का मानना है कि इससे ग्राहकों को बेहतर सुविधा मुहैया करा सकेंगे। अभी तक जनपद के कई एटीएम बूथों में कैश नहीं होता तो ग्राहक को बूथ में जाये तो उसे निराश होकर वापस लौटना पड़ता है। इस सुविधा को बेहतर बनाने के लिए एक अक्टूबर से आरबीआइ ने नये नियम लागू कर दिये हैं। नियम के तहत अगर एटीएम बूथ में 10 घंटे तक रुपये नहीं है तो आरबीआइ डिवाइस के माध्यम से बूथ की स्थिति पता करा लेगी। इसके बाद दस हजार रुपये का जुर्माना लगायेगी। हालांकि अभी तक किसी भी एटीएम बूथ से कैश खत्म होने की कोई शिकायत नहीं आइ है।

शार्ट सर्किट से लगी मार्केट में आग लाखों का हुआ नुकसान

लखनऊ। गणेशगंज सूर्या मार्केट स्थित केमिकल गोदाम में गुरुवार तड़के शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गोदाम में भारी मात्रा में केमिकल के ड्रम और ब्लीचिंग पाउडर रखा था। आग के संपर्क में आने से धमाके के साथ केमिकल के ड्रम फटने लगे। जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग और पानी के संपर्क में आने से ब्लीचिंग पाउडर से दमघोंटू धुंआ निकलने लगा। जिससे आग पर काबू पा रहे पांच दमकल कर्मियों की हालत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। उधर, सुरक्षा के दृष्टिगत मार्केट के अन्य व्यापारियों ने बेसमेंट से केमिकल का गोदाम खाली करवाने को लेकर शुक्रवार दोपहर हंगामा किया।

सपा सांसद आज़म खां फिर पहुंचे जेल

सीतापुर। स्वास्थ्य में सुधार होने पर सपा सांसद आजम खां को 52 दिन बाद फिर से जिला जेल में शिफ्ट किया गया। आजम खां दोपहर बाद करीब 3:30 बजे सीतापुर जेल पहुंचे। 19 जुलाई को सपा सांसद का आक्सीजन लेवल 88 प्रतिशत तक आने के बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल के निदेशक ने बताया कि उनकी सेहत पहले से काफी बेहतर है। उन्‍हें स्पूतनिक वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है।

गौरतलब है कि आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला की जांच में कोविड की पुष्टि होने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उपचार के बाद 13 जुलाई को आजम व उनके बेटे अब्दुल्ला को जिला कारागार शिफ्ट किया गया था। 19 जुलाई को 72 वर्षीय बुजुर्ग सांसद आजम खां की तबियत एक बार फिर बिगड़ी थी। सूचना पर एसडीएम सदर अमित भट्ट और सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और डीएम-एसपी को स्थिति से अवगत कराया था। अधिकारियों के निर्देश पर आजम खां को दुबारा मेदांता भेजा गया था।

गला घोंटकर नवविवाहित महिला की हत्या, पति हिरासत में।

लखनऊ। काकोरी के शाहपुर बम्भरौली गांव में नवविवाहित सुशीला गौतम की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव मकान से सटे पड़ोस स्थित एक कच्चे घर में मिला है। हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति मोहित को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मोहित से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही वारदात में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका भी जताई जा रही है।

गौरतलब है कि माल के मंझी मड़ियाना गांव निवासी सुशीला गौतम का विवाह चार माह पूर्व काकोरी के शाहपुर बम्भरौली में रहने वाले मोहित गौतम के साथ हुआ था। शुक्रवार सुबह मोहित के मकान से सटे एक कच्चे घर में सुशीला का शव पड़ा मिला। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर सुशीला के मायकेपक्ष के लोग भी आ गए। सुशीला के गले पर निशान थे। शरीर पर चोटें थीं और कपड़े अस्त-व्यस्त थे। मायकेपक्ष ने सुशीला के पति औैर ससुरालीजन पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मोहित को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर काकोरी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या में अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है।

शराब के नशे में की गई महिला की हत्या।

पुलिस को मौके से नमकीन के पैकेट और खाली ग्लास मिले हैं। आशंका है कि पहले हत्यारों ने शराब पी उसके बाद में सुशीला की हत्या की है। पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर भी हत्याकांड की पड़ताल कर रही है।

दहेज के लिए कर रहे थे प्रताड़ित।

मृतक सुशीला के मायकेपक्ष का आरोप है कि दो माह से मोहित व्यवसाय के लिए पांच लाख रुपए की मांग कर रहा था। कई बार उसकी छोटी मोटी मांग पूरी गई है। मांग पूरी न होने पर मोहित और उसके घर वालों ने सुशीला की हत्या कर दी।

गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर लोगो मे उत्साह

लखनऊ। प्रथम पूज्य देव गणेश उत्सव को लेकर शहर में लोगों में उत्साह नज़र आ रहा है। सुबह प्रतिमा स्थापना के साथ ही श्रद्धालुओं ने पूजा और अराधान करनी शुरू कर दी। वहीं कई स्थानों पर अनुमति होने के बावजूद सुरक्षा कर्मियों ने कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिमा स्थापित नहीं होने दी। बाजार खाला थाना क्षेत्र के करीब एक दर्जन पूजा समितियों ने इसका विरोध किया। पुलिस ने शासन का हवाला देते हुए अनुमति नही दी।

चौक में मराठी समाज की ओर से कल्ली जी राम मंदिर में गजानन की स्थापना की गई। संयोजक उमेश पाटिल ने बताया सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे पूजन हर दिन होगा श्रद्धालुओं को मदद की अपील की जाएगी आलमबाग के रामनगर और बड़ा-बड़ा में भी प्रतिमा स्थापना के साथी पूजन शुरू हो गया अलीगंज गोमती नगर कृष्णा नगर और रामनगर समेत कई इलाकों में पूजन शुरू हो गया। हर दिन सामाजिक सरोकारों को लेकर आयोजक तैयारियों में जुट गए हैं। बाजार भी गजानन की प्रतिमाओं से मुस्कुराने लगा है। छोटे गजानन से लेकर बड़े गजानन बाजार में श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचने को बेकरार हैं।

अलग अलग रूपों में नजर आए गणपति बप्पा।

देश में सीमा पार से जारी आतंकवाद के खात्मे के लिए कैंट में स्थापित गजानन विश्व एकता का संदेश देंगे। निहार डे ने बताया कि इस बार छोटे स्तर पर ही आयोजन होगा। श्री शुभ संस्कार समिति के ऋद्धि किशोर गौड़ ने बताया कि बड़ा शिवाला में स्थापित गजानन कोरोना संक्रमण काल में आई आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए श्रद्धालुओं को पौधारोपण और असहाय की मदद का हर दिन आह्वान करेंगे। हर शाम पूजन आराधना में आतंकवाद के खात्मे की कामना की है। वहीं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, पौधे लगाओ जैसे कई सामाजिक सरोकारों की झांकी हर दिन नजर आएगी। 30 साल से होने वाली अमीनाबाद के राजा भी कोरोना मुक्ति का संदेश देंगे।

No comments: