Breaking

Thursday, October 28, 2021

अम्बेडकरनगर। जिले के विभिन्न स्थानों पर हो रहा मेले का आयोजन

अम्बेडकरनगरl उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में नगर पालिका परिषद अकबरपुर के बीएन इंटर कॉलेज मे माननीय क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह पहुंच कर विकास दीप उत्सव मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। माननीय क्षेत्रीय महामंत्री ने इस अवसर पर समस्त स्टालो पर जाकर जायजा लिये। समस्त स्टालों पर बेहद आकर्षक वस्तुएं लगाई गई थी।


इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि विकास दीप उत्सव मेले में छोटे व्यवसायियों को, पटरी दुकानदारों को दीपावली के अवसर पर अच्छा लाभ प्राप्त होगा। उत्तर प्रदेश सरकार छोटे व्यापारियों के हितों के दृष्टिगत रोजगार के लिए नए नए अवसर उपलब्ध कराने में निरंतर प्रयासरत है।

मेले में लोगों का उत्साह देख माननीय क्षेत्रीय मंत्री काफी प्रश्न हुए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंबेडकर नगर के द्वारा नए प्रशासन की उपलब्धियों एवं विधिक साक्षरता संबंधित प्रदर्शनी

लगाई गई जिसमें न्यायालय से संबंधित कार्य प्रणालियों को प्रदर्शित किया गया। साथ ही साथ जिला सूचना विभाग द्वारा शासन की 4.6 वर्ष की उपलब्धियों से संबंधित एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण किया गया एवं अन्य संबंधित विभागो द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई।

       इस दौरान मौके पर माननीय चेयरमैन सरिता गुप्ता, जिला महामंत्री बाबा रामचंद्र यादव जिला आईटी  प्रमुख मनीष मिश्र सहित ईओ नगर पालिका अकबरपुर बीना सिंह संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। इसके अलावा जनपद अंबेडकर नगर के नगर पालिका परिषद जलालपुर द्वारा नरेंद्र देव इंटर कॉलेज जलालपुर एवं नगर पालिका परिषद टांडा मे हकीम क्लब चितौरा चौराहा टांडा अम्बेडकरनगर के मैदान पर भव्य दीपावली मेले का आयोजन किया गया है । जिसमें कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए विभिन्न प्रकार की सामग्री दूकान / स्टाल खान-पान की वस्तुए, शो , नुक्कड नाटक, झूले आदि लगाए गए हैं।

No comments: