Breaking

Thursday, October 28, 2021

अम्बेडकरनगर। बाटे गये स्मार्टफोन, दी गई जानकारी

अम्बेडकरनगर।  कटेहरी ब्लाक परिसर में बाल विकास परियोजना कटेहरी की कार्यकर्ताओं को बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह के सौजन्य से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री श्री धर्मराज निषाद अंबेडकर नगर व प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भारती सिंह और कटेहरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री अवधेश द्विवेदी जी के कर कमलों से समस्त कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन का वितरण कराया


गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती भारती सिंह और मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद जी और विशिष्ट अतिथि अवधेश द्विवेदी जी के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद जी ने कार्यक्रम को  सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताया। परियोजना अधिकारी बलराम सिंह एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दिया तथा कार्यकर्ताओं से यह आवाहन किया। आपको सुविधा प्रदान की है उसी प्रकार से आप अपने दायित्वों का पालन करते हुए जनता की समस्याओं के बोझ को कम करेंगे उन्होंने सरकार की विभिन्न  प्रकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया और पूरी सरकार को महिलाओं के तरफ उन्मुख बताकर मातृशक्ति की महत्ता को बताया और कहा कि भविष्य में सरकार महिलाओं को पूरी शक्ति प्रदान करेंगे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भारतीय सिंह ने

महिला शक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि यदि हमें विकास करना है तो इमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन भी करना है बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कामायनी और राम की शक्ति पूजा कि कई पंक्तियों उल्लास करते हुए कहा कि बिना मातृशक्ति का उत्थान हुए समाज का उत्थान संभव नहीं उन्होंने सिया राम मैं सब जग जानी की पंक्ति को अतिथियों के सामने रखा इसी प्रकार पूर्व प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अवधेश द्विवेदी ने अपना पूरा उद्बोधन महिला शक्ति के बारे में दीया और यह बताया कि सरकार ने विश्वास करके आपको जिस तरीके से एंड्राइड फ़ोन दिया है उसी प्रकार से सरकार के विश्वास पर आप खरे उतरने का प्रयास करें। अंत में मुख्य अतिथियों का सम्मान करते हुए उन सभी के हाथों से लगभग 50 कार्यकर्ताओं को फोन का वितरण कराया स्मार्टफोन वितरण के समय उपस्थित कार्यकर्ताओं को जिला विधिक सेवा समिति के बारे में प्रतिदिन की भांति बताया गया और यह भी कहा गया कि अपने सर्वे क्षेत्र में जो भी पीड़ित महिला बच्चा या कोई भी गरीब व्यक्ति हो उसको विधिक सेवा समिति के बारे में आप विस्तार से बताएं और जिला विधिक सेवा समिति के द्वारा जो सहायता दी जा रही है उसको जनसामान्य प्राप्त करें सके।



No comments: