Breaking

Sunday, October 10, 2021

अम्बेडकरनगर। मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज पुलिस ने शुरू की छानबीन

अम्बेडकरनगर। अपना पैसा वापस मांगने पर युवक की दंबगों ने की जमकर पिटाई। शिकायत करने पर जान से मारने की दी धमकी। बता दें कि दो दिन पहले पैसा वापस देने के बहाने अपने महाविद्यालय में बुलाकर युवक की बुरी तरह पिटाई की पीड़ित ने मामले में चार लोगो के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है। पीड़ित को मेडिकल हेतु भेजने के साथ ही पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

     टांडा के  कोल्हुआ मुकुन्दपुर गांव के निवासी युवक सचिन कुमार वर्मा से अलीगंज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी विजय वर्मा ने एक लाख उनहत्तर हजार रूपया उधार ले रखा था। बीते आठ अक्टूबर को सचिन ने दोपहर 1:33 बजे फोन कर बिजय से अपना रुपया वापस मांगा। चंद मिनट बाद एक 1:38 बजे विजय ने काल बैक करके फोन कर सचिन को सायं पांच - छह बजे  रुस्तमपुर स्थित  महाविद्यालय में आकर अपना पूरा  पैसा वापस लेने को कहा।  विजय वर्मा के बुलाने पर सचिन उक्त महाविद्यालय में अपना पैसा लेने गया। आरोप है कि वहा पहुचने पर विजय वर्मा के साथ रायपुर गांव के धीरेन्द्र गुप्ता, एनटीपीसी में काम करने वाले शम्भू तिवारी  व दो अन्य लोग महाविद्यालय में पहले से मौजूद थे। सचिन के मुताबिक उसके महाविद्यालय पहुचने पर शम्भू तिवारी ने स्कूल का गेट बन्द कर दिया और  उसे एक कमरे के अन्दर ले गए। जहा  कमरे के अन्दर से बन्द कर लिया।  बिजय वर्मा ने उसे गालियां देते हुए पिस्टल निकालकर उसकी तरफ तान दिया। उसे धमकाते हुए कहा कि तुम मुझसे पैसा लोगे पैसा तो तुम्हारा बाप नहीं ले सकता। जिसके बाद कमरे के अन्दर रखी रस्सी से सचिन को जमीन पर पटक कर उसका हाथ पैर बाघ दिया। आरोप है कि विजय वर्मा ने अपने गमछे से सचिन का मुंह बाध दिया। उसके बाद विजय वर्मा ने उसे चित्त कर उसके सीने व पेट पर मूका व लात से मारने लगा। जिसके बाद सचिन को पलट कर धीरेन्द्र गुप्ता से लाठी उठा लाने को कहा। यही नही आरोप है कि  कि इसे खूब मारो जो होगा देख लिया जायेगा, मेरे पिता समाजढवादी पार्टी के बड़े नेता है, कुछ नही होगा। जिसके बाद सचिन को चित्त कर विजय वर्मा ने एक बार फिर पिटाई की। शम्भू तिवारी अपने कमर से एक बड़ी चाकू निकाल कर ले आया और सचिन के पेट पर रख दिया। कहा कि अभी पेट फाड़ दूंगा। जिसके बाद चोट लगने के चलते सचिन बेहोश हो गया। घटना में सचिन को गंभीर चोटे आई। बाद में उसे गाड़ी से सम्हरियां चौराहे पर लाकर छोड़ दिया। बाद में सचिन को होश आया तो उसने अपने मित्र दाऊदपुर निवासी योगेंद्र वर्मा को मौके पर बुलाया। जिसके बाद योगेंद्र ने उसे बाइक से उसके घर पहुंचाया। सचिन का आरोप है कि महाविद्यालय के अंदर उसकी पिटाई करने के दौरान उसे धमकी दी गई कि यदि शिकायत करोगे तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार की जान से मार दूंगा। जिसे लेकर घटना के बाद उसका परिवार दहशत में आ गया। दूसरे दिन मामले की तहरीर उसने अलीगंज पुलिस को देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई। पुलिस ने सचिन को मेडिकल है तो भेजने के साथ ही आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। अलीगंज थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच की जा रही है।

No comments: